ETV Bharat / state

मोदी ने छात्र रतन शंकर को पत्र लिखकर दिया धन्यवाद, विक्रम की सभा में PM को गिफ्ट की थी पेंटिग - PM NARENDRA MODI - PM NARENDRA MODI

PM Modi SENT A LETTER: नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे हैं. इस ऐतिहासिक पल को लेकर बीजेपी नेताओं और समर्थकों में खुशी है तो पटना के विक्रम के एक परिवार में दोहरी खुशी है. दरअसल इस परिवार के एक लड़के रतन शंकर को पीएम मोदी का पत्र आया है, आखिर क्यों, पढ़िये पूरी खबर,

रतन के नाम पीएम मोदी का खत
रतन के नाम पीएम मोदी का खत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 9, 2024, 4:05 PM IST

पीएम मोदी ने लिखा रतन को खत (ETV BHARAT)

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी की एक खासियत रही है कि वो अपने चाहनेवालों को कभी भूलते नहीं है. बड़ा हो या छोटा -अपने समर्थकों का पीएम हर हालत में ख्याल रखते हैं, तभी तो छठी कक्षा के छात्र रतन शंकर के नाम पीएम मोदी का खत आया है, जिसमें उन्होंने रतन शंकर को उसकी गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है.

रतन ने पीएम को पेंटिंग गिफ्ट की थीः दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान 25 मई को पीएम ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस सभा में पहुंचे छात्र रतन शंकर ने पीएम को एक पेंटिग गिफ्ट की थी, जिसमें पीएम मोदी के 2014 से 2024 तक के उल्लेखनीय कार्यों को तस्वीर के जरिये प्रस्तुत किया था. पीएम ने वो पेंटिंग स्वीकार की थी और मंच से कहा भी था कि 'मैं इसे देखकर काफी खुश हूं मैं इसका जवाब आपको भेजूंगा.'

पीएम मोदी ने निभाया वादाः अक्सर देखा जाता है कि अपनी व्यस्तताओं के कारण ऐसे छोटे-छोटे पल लोग याद नहीं रख पाते, लेकिन पीएम मोदी वैसे लोगों में हैं जो छोटी बात भी याद रखते हैं. तभी तो पीएम ने चुनावी सभा में अपने छोटे दोस्त से किया वादा निभाया और पत्र भेजकर छात्र रतन शंकर को धन्यवाद कहा है.

'कार्य करने की नयी ऊर्जा मिलती है': पीएम ने पत्र में लिखा है कि "प्रिय रतन शंकर आपके द्वारा बनाई गई रचनात्मक ड्राइंग वह स्नेहपूर्ण पूर्ण पत्र मिला, किसके लिए आपका आभार. आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है. आप जैसे अनेकों परिवारजनों से मिलने वाले प्रेरक शब्द मुझे भारत माता के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है."

"आपके पत्र को पढ़कर पता चला कि आप कक्षा 6 के विद्यार्थी हैं.इतनी कम उम्र में देश व समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर आपकी समझ व उसे देखने का नजरिया प्रशंसनीय है. अपनी ड्राइंग में आपने विकास, विरासत, परंपरा और भविष्य से जुड़े सरकार के विभिन्न प्रयासों व योजनाओं को जिस प्रकार समाहित किया है उसे देखकर खुशी हुई." पीएम मोदी का रतन शंकर को खत

पीएम का पत्र पाकर परिवार में खुशीः रतन शंकर के नाम पीएम का पत्र मिलते ही पूरे परिवार में खुशी छा गई. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्र रतन शंकर ने कहा कि "नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं. मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि10 साल की उम्र में मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ."

"मेरा बच्चा 10 साल का है. छठी क्लास में पढ़ता है .इसकी रुचि शुरू से ही पेंटिंग में रही है और इसका परिणाम है कि स्कूल की तरफ से पेंटिंग और पढ़ाई में कई मेडल मिल चुके हैं.रतन शंकर को जब पता चला कि रेंद्र मोदी हमारे घर के पास आ रहे हैं तो उसने अपने हाथों से कागज पर उनकी तस्वीर बनाई और उनके 10 साल के कामों को भी तस्वीरों के जरिये पेश किया. पीएम ने पेंटिंग को गिफ्ट के रूप में स्वीकार भी किया. आज पीएम का पत्र भी मिला है.घर में काफी खुशी है." उमाशंकर सिंह, रतन के पिता

'अभिभावक की तरह रखते हैं ध्यान':वहीं रतन की मां जूही शंकर सिंह ने कहा कि "यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. मोदी जी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार समझते हैं और अभिभावक के रूप में सबका ध्यान रखते हैं. हमारे बच्चे की प्रतिभा को पीएम मोदी की ओर से प्रोत्साहन मिलने से कई बच्चों को प्रेरणा मिलेगी."

ये भी पढ़ेंःआज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, चाय पार्टी में बिहार के 8 नेताओं का नाम मंत्री पद के लिए फाइनल! - Narendra Modi Oath Ceremony Live

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी, हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि', बिहार BJP के नेता उत्साहित - Narendra Modi Oath Ceremony

पीएम मोदी ने लिखा रतन को खत (ETV BHARAT)

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी की एक खासियत रही है कि वो अपने चाहनेवालों को कभी भूलते नहीं है. बड़ा हो या छोटा -अपने समर्थकों का पीएम हर हालत में ख्याल रखते हैं, तभी तो छठी कक्षा के छात्र रतन शंकर के नाम पीएम मोदी का खत आया है, जिसमें उन्होंने रतन शंकर को उसकी गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है.

रतन ने पीएम को पेंटिंग गिफ्ट की थीः दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान 25 मई को पीएम ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस सभा में पहुंचे छात्र रतन शंकर ने पीएम को एक पेंटिग गिफ्ट की थी, जिसमें पीएम मोदी के 2014 से 2024 तक के उल्लेखनीय कार्यों को तस्वीर के जरिये प्रस्तुत किया था. पीएम ने वो पेंटिंग स्वीकार की थी और मंच से कहा भी था कि 'मैं इसे देखकर काफी खुश हूं मैं इसका जवाब आपको भेजूंगा.'

पीएम मोदी ने निभाया वादाः अक्सर देखा जाता है कि अपनी व्यस्तताओं के कारण ऐसे छोटे-छोटे पल लोग याद नहीं रख पाते, लेकिन पीएम मोदी वैसे लोगों में हैं जो छोटी बात भी याद रखते हैं. तभी तो पीएम ने चुनावी सभा में अपने छोटे दोस्त से किया वादा निभाया और पत्र भेजकर छात्र रतन शंकर को धन्यवाद कहा है.

'कार्य करने की नयी ऊर्जा मिलती है': पीएम ने पत्र में लिखा है कि "प्रिय रतन शंकर आपके द्वारा बनाई गई रचनात्मक ड्राइंग वह स्नेहपूर्ण पूर्ण पत्र मिला, किसके लिए आपका आभार. आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है. आप जैसे अनेकों परिवारजनों से मिलने वाले प्रेरक शब्द मुझे भारत माता के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है."

"आपके पत्र को पढ़कर पता चला कि आप कक्षा 6 के विद्यार्थी हैं.इतनी कम उम्र में देश व समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर आपकी समझ व उसे देखने का नजरिया प्रशंसनीय है. अपनी ड्राइंग में आपने विकास, विरासत, परंपरा और भविष्य से जुड़े सरकार के विभिन्न प्रयासों व योजनाओं को जिस प्रकार समाहित किया है उसे देखकर खुशी हुई." पीएम मोदी का रतन शंकर को खत

पीएम का पत्र पाकर परिवार में खुशीः रतन शंकर के नाम पीएम का पत्र मिलते ही पूरे परिवार में खुशी छा गई. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्र रतन शंकर ने कहा कि "नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं. मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि10 साल की उम्र में मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ."

"मेरा बच्चा 10 साल का है. छठी क्लास में पढ़ता है .इसकी रुचि शुरू से ही पेंटिंग में रही है और इसका परिणाम है कि स्कूल की तरफ से पेंटिंग और पढ़ाई में कई मेडल मिल चुके हैं.रतन शंकर को जब पता चला कि रेंद्र मोदी हमारे घर के पास आ रहे हैं तो उसने अपने हाथों से कागज पर उनकी तस्वीर बनाई और उनके 10 साल के कामों को भी तस्वीरों के जरिये पेश किया. पीएम ने पेंटिंग को गिफ्ट के रूप में स्वीकार भी किया. आज पीएम का पत्र भी मिला है.घर में काफी खुशी है." उमाशंकर सिंह, रतन के पिता

'अभिभावक की तरह रखते हैं ध्यान':वहीं रतन की मां जूही शंकर सिंह ने कहा कि "यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. मोदी जी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार समझते हैं और अभिभावक के रूप में सबका ध्यान रखते हैं. हमारे बच्चे की प्रतिभा को पीएम मोदी की ओर से प्रोत्साहन मिलने से कई बच्चों को प्रेरणा मिलेगी."

ये भी पढ़ेंःआज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, चाय पार्टी में बिहार के 8 नेताओं का नाम मंत्री पद के लिए फाइनल! - Narendra Modi Oath Ceremony Live

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी, हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि', बिहार BJP के नेता उत्साहित - Narendra Modi Oath Ceremony

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.