ETV Bharat / state

पटना में जमीन पर भूमाफिया की नजर, दहशत फैलाने की लिए की गोलीबारी - LAND MAFIA

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 11:10 PM IST

PATNA land mafia opened fire: बेखौफ भूमाफिया ने पटना जिले के शाहपुर थाना इलाके में गोलियों की बौछार कर दहशत फैला दी. जानकारी के मुताबिक भूमाफिया ने सरारी कबीर मठ के पास जमीन हड़पने की नीयत से फायरिंग की, पढ़िये पूरी खबर

गोलियों की बौछार
गोलियों की बौछार (ETV BHARAT)

पटनाः जमीन कब्जा करने की नीयत से भूमाफिया ने गोलियों की बौछार कर दी. घटना पटना जिले के शाहपुर थाना इलाके की है. बताया जाता है कि भूमाफिया की नजर शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी कबीर मठ के पास की जमीन पर है जिसे पड़पने की नीयत से फायरिंग की. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं.

महंत को धमकाने की कोशिशः फायरिंग की इस घटना को लेकर दानापुर की एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि "सौरव गुप्ता ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ के जमीन को लेकर गोलीबारी कर दहशत पैदा की. इस घटना के बाद मठ के महंत डर-सहमे हुए हैं. घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गये हैं."

"मठ की जमीन के विवाद का मामला है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मठ के महंत के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सीसीटीवी में कैद फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि फायरिंग करनेवाले बदमाशों की पहचान की जा सके." सुश्री दीक्षा, एएसपी, दानापुर

इलाके में दहशत और तनावः सरारी के कबीर मठ के पास हुई इस गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत के साथ-साथ तनाव का माहौल है. गोलीबारी की इस घटना से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने पुलिस से इस गोलीबारी के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ेंःसारण में युवक की गोली मारकर हत्या, दो अन्य बुरी तरह घायल, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद - Murder In Chhapra

पटना में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Patna

पटनाः जमीन कब्जा करने की नीयत से भूमाफिया ने गोलियों की बौछार कर दी. घटना पटना जिले के शाहपुर थाना इलाके की है. बताया जाता है कि भूमाफिया की नजर शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी कबीर मठ के पास की जमीन पर है जिसे पड़पने की नीयत से फायरिंग की. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं.

महंत को धमकाने की कोशिशः फायरिंग की इस घटना को लेकर दानापुर की एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि "सौरव गुप्ता ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ के जमीन को लेकर गोलीबारी कर दहशत पैदा की. इस घटना के बाद मठ के महंत डर-सहमे हुए हैं. घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गये हैं."

"मठ की जमीन के विवाद का मामला है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मठ के महंत के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सीसीटीवी में कैद फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि फायरिंग करनेवाले बदमाशों की पहचान की जा सके." सुश्री दीक्षा, एएसपी, दानापुर

इलाके में दहशत और तनावः सरारी के कबीर मठ के पास हुई इस गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत के साथ-साथ तनाव का माहौल है. गोलीबारी की इस घटना से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने पुलिस से इस गोलीबारी के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ेंःसारण में युवक की गोली मारकर हत्या, दो अन्य बुरी तरह घायल, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद - Murder In Chhapra

पटना में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.