पटनाः भीषण गर्मी के कारण पूरे बिहार में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. हीट वेव के कारण कई जगहों से मौत की खबरें भी आ रही हैं तो अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल आनेवाले मरीजों का सही तरीके से इलाज हो इसको लेकर मसौढ़ी के एसडीएम अमित कुमार पटेल ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
व्यवस्था से नाराज दिखे एसडीएमः निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई गड़बड़ियां एसडीएम के सामने आईं, जिससे वो काफी नाराज दिखे. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए ट्रॉली मैन नहीं होने पर एएसडीएम ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई. साथ ही मरीजों की भीड़ को देखते हुए पर्ची काउंटर बढ़ाने के भी निर्देश दिए.
मरीजों से भी बात कीः एसडीएम अमित पटेल ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीजों से मुलाकात की और उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने मरीजों को भरोसा दिलाया कि व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सभी लोगों का उचित तरीके से इलाज होगा.
"भीषण गर्मी को लेकर अस्पतालों में सभी सुविधाएं दुरुस्त रहे इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार नजर रख रहा है, ताकि मरीजों को किसी भी किस्म की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा सभी प्रखंडों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाओं में क्या कमियां हैं इसकी जांच के लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है." अमित कुमार पटेल, एसडीएम
गर्मी से लोगों का जीना मुहालः बता दें कि पूरा बिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान लगातार 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं कई जिलों में हीट वेव का कहर भी देखने को मिल रहा है. हीट वेव के कारण कई जगहों से लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ेंःट्रेन से उतरते ही लू की चपेट में आने से युवक की मौत, अगले महीने होने वाली थी शादी - Heat Wave