ETV Bharat / state

'सनातन को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं राहुल', गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर भी किया पलटवार - GIRIRAJ SINGH - GIRIRAJ SINGH

PATNA GIRIRAJ SINGH: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि ये लोग देश से सनातन खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी पर भी निशाना साधा, पढ़िये पूरी खबर

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 10:58 PM IST

गिरिराज का राहुल पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गये बयान पर सियासी बवाल जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें सनातन विरोधी करार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कई बार हिंदू विरोधी बयान दे चुके हैं.

'सनातन को खत्म करने की साजिश': गिरिराज सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी का ये बयान ये दर्शाता है कि ये लोग सनातन को खत्म करने की साजिस कर रहे हैं. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे ने भी राहुल गांधी के इशारे पर ही सनातन विरोधी बयान दिया था."

"राहुल गांधी हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी हिंदुओ को गाली देने का काम किया और सदन में खुलेआम हिंदुओं को अपमानित करना, ये एक साजिश है सनातन को खत्म करने का. राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसका बदला हिंदू समाज आनेवाले दिनों में लेगा." गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े हैं तेजस्वी': बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी के ट्वीट पर भी गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि "तेजस्वी विदेश में जश्न मना रहे हैं और बिहार की चिंता सता रही है. जब इसकी जांच मुख्यमंत्री जांच कराएंगे तो सच सामने आएगा. तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े हैं, इसीलिए उन्हें इन सब में आनंद आता है."

ये भी पढ़ेंः'जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा...', लोकसभा में बोले राहुल, पीएम मोदी ने किया हस्तक्षेप - Rahul Gandhi'

जनता ने जिन्हें झुनझुना थमाया, वो कर रहे हैं गलत बयानी'-गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार - Giriraj Singh reached Patna

गिरिराज का राहुल पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गये बयान पर सियासी बवाल जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें सनातन विरोधी करार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कई बार हिंदू विरोधी बयान दे चुके हैं.

'सनातन को खत्म करने की साजिश': गिरिराज सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी का ये बयान ये दर्शाता है कि ये लोग सनातन को खत्म करने की साजिस कर रहे हैं. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे ने भी राहुल गांधी के इशारे पर ही सनातन विरोधी बयान दिया था."

"राहुल गांधी हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी हिंदुओ को गाली देने का काम किया और सदन में खुलेआम हिंदुओं को अपमानित करना, ये एक साजिश है सनातन को खत्म करने का. राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसका बदला हिंदू समाज आनेवाले दिनों में लेगा." गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े हैं तेजस्वी': बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी के ट्वीट पर भी गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि "तेजस्वी विदेश में जश्न मना रहे हैं और बिहार की चिंता सता रही है. जब इसकी जांच मुख्यमंत्री जांच कराएंगे तो सच सामने आएगा. तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े हैं, इसीलिए उन्हें इन सब में आनंद आता है."

ये भी पढ़ेंः'जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा...', लोकसभा में बोले राहुल, पीएम मोदी ने किया हस्तक्षेप - Rahul Gandhi'

जनता ने जिन्हें झुनझुना थमाया, वो कर रहे हैं गलत बयानी'-गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार - Giriraj Singh reached Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.