पटना( मसौढ़ी): 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का आबकारी विभाग इन दिनों फुल एक्शन में है. शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पटना जिले के ग्रामीण इलाकों में आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी में जुटी हुई हैं. इस दौरान मसौढ़ी, धनरुआ और पुनपुन थाना इलाकों में छापेमारी में शराब की कई भट्ठियां नष्ट की गयीं वहीं कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
मसौढ़ी अनुमंडल में 78 शराब जोन चिह्नितः पटना के ग्रामीण इलाकों में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने 13 टीमों का गठन किया है जो लगातार छापेमारी में जुटी हुई हैं. एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार के मुताबिक सिर्फ मसौढ़ी अनुमंडल में ही 78 शराब जोन चिह्नित किए गये हैं, जहां ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से अवैध शराब के अड्डों की पहचान की जा रही है और उन्हें नष्ट किया जा रहा है.
अब तक 1300 लोगों के खिलाफ कार्रवाईःएक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार ने बताया कि "पटना जिला की सीमा पर नदौल में एक्साइज पुलिस का चेक पोस्ट लगाया गया है ताकि शराब के अंतरजिला कारोबार को रोका जा सके. फिलहाल शराब पीने के आरोप में 1300 लोगों और शराब बेचने के आरोप में 70 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. जबकि 20 ऐसे लोग जो दो बार जेल जा चुके हैं उनके खिलाफ अलग धारा लगाई गयी है."
चुनाव के दौरान बढ़ जाती है शराब की तस्करीः बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके बड़े पैमाने पर देसी और अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार जारी है. आबकारी विभाग और पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि चुनावों के दौरान शराब का अवैध कारोबार और भी जोर पकड़ने लगता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग एक्शन में है और लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंःपटना में गैस टैंकर से शराब की तस्करी, लाखों की अंग्रेजी दारू बरामद, ऐसे हुआ खुलासा