ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट से बिहार उद्योग जगत में उत्साह, BIA ने विशेष पैकेज के लिए जताया आभार, कहा-'प्रगति पथ पर दौड़ेगा प्रदेश' - UNION BUDGET 2024 - UNION BUDGET 2024

BIHAR INDUSTRIES ASSOCIATION ON BUDGET: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन ने शानदार बजट के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने कहा कि बजट में भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया हो, लेकिन जो विशेष पैकेज दिया गया है उससे बिहार विकास की नये पथ पर अग्रसर होगा, पढ़िये पूरी खबर,

बजट से उद्योग जगत में उत्साह
बजट से उद्योग जगत में उत्साह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 4:16 PM IST

BIA ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद (ETV BHARAT)

पटनाः मंगलवार का दिन बिहार के लिए बेहद ही मंगलमय साबित हुआ जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं कीं. केंद्र सरकार की इन घोषणाओं को लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा इस बजट से बिहार अगले 5 सालों में विकास की नयी इबारत लिखेगा.

'बजट का करीब 10 फीसदी हिस्सा बिहार के नाम': केंद्रीय बजट को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशेन के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि "इस बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पूरे बजट पर नजर बनाए हुए था. अभी तक के जितने भी बजट पेश हुए हैं, उन सभी बजट में आज का बजट बिहार के लिए कई सौगात लेकर आया है."

"बजट में जितनी राशि पूरे देश के लिए रखी गयी उसका साढ़े नौ से 10% सिर्फ बिहार को दिया गया है.कई मद में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए बिहार के लिए 2024 -25 की बजट में दिया गया है. अगर बिहार सरकार इस पर सही ढंग से काम करेगी तो बिहार निश्चित रूप से तरक्की करेगा." -अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

'बिहार सरकार दिखाए इच्छाशक्ति': वहीं बजट को लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य महेश जालान ने कहा कि "टैक्स में बदलाव किया गया है. मध्यमवर्गीय परिवारों पर इसका बोझ कम पड़ेगा. इसके अलावा पटना से पूर्णिया हाईवे एक्सप्रेसवे की सौगात दी गयी है. 2400 मेगा वाट का पावर प्लांट दिया गया, मेडिकल कॉलेज, नये एयरपोर्ट, पर्यटन बढ़ावा के लिए कॉरिडोर का विकास होगा. यह जो बजट आया यह बिहार के परिपेक्ष्य में काफी अच्छा है. बिहार सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो तो बिहार तरक्की करेगा."
'बिहार की जनता की भावनाओं के अनुरूप है बजट':बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि "बिहार की 14 करोड़ जनता के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है. बिहार आने वाले समय में प्रगति की ओर बढ़ेगा."

"जब धारा 370 को हटाकर बदलाव किया गया तो विशेष राज्य के दर्जे के नियम में बदलाव कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. क्योंकि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो बिहार काफी प्रगति करेगा. इस बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला है लेकिन बिहार के लिए जो घोषणाएं हुई हैं निश्चित तौर पर इससे बिहार आगे जाएगा."-रामलाल खेतान, पूर्व अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

बजट में बिहार की बल्ले-बल्लेः बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. बजट 2024-25 में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए 58 हजार 900 करोड़ के विशेष पैकेज का एलान किया. इनमें कई सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़, भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए 21, 400 करोड़ और बाढ़ से निपटने के लिए 11,500 करोड़ देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंःएक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, कॉलेज.. केंद्र ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, जानें बिहार को क्या-क्या मिला - Union BUDGET 2024

'सब कुछ धीरे-धीरे जानिएगा..', विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर सीएम का जवाब, झुनझुना लेकर पहुंचे विपक्ष - Bihar Assembly Monsoon Session

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.