ETV Bharat / state

पटना के दुल्हिन बाजार की तनु की ऊंची उड़ान, आर्ट्स में पाया तीसरा स्थान, SDM बनना है लक्ष्य - bihar board 12th result - BIHAR BOARD 12TH RESULT

BSEB 12TH RESULT : कहा जाता है कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती है. पटना के दुल्हिन बाजार की तनु कुमारी ने ये साबित कर दिखाया है. छोटा सा होटल चलानेवाले पिता की इस लाडली पुत्री ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में ऑर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी है. तनु एसडीएम बनकर राज्य के विकास में योगदान करना चाहती है, पढ़िये पूरी खबर,

तनु कुमारी ने हासिल की तीसरी रैंक
तनु कुमारी ने हासिल की तीसरी रैंक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 6:32 PM IST

तनु कुमारी ने हासिल की तीसरी रैंक

पटनाः दुल्हिन बाजार की तनु ने बिहार बोर्ड की 12वीं में आर्ट्स में तीसरी रैंक हासिल कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है. साधारण-सा होटल चलानेवाले समरजीत राम और उनकी पत्नी शोभा देवी अपनी बेटी तनु की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. वो चाहते हैं कि बिटिया खूब पढ़ाई करे और आगे चलकर ऑफिसर बने.

SDM बनना चाहती है तनुः दुल्हिन बाजार के रहनेवाले समरजीत राम और शोभा देवी के 6 बेटे-बेटियों में तनु सबसे छोटी है. बचपन से ही पढ़ाई में तेज तनु अपनी इस सफलता पर काफी खुश है.तनु का कहना है कि वो आगे चलकर बीपीएसी करना चाहती है ताकि एसडीएम बनकर राज्य के विकास में योगदान कर सके. तनु की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

होटल चलाते हैं पिता समरजीत रामः तनु की इस सफलता के बाद मां-बाप की खुशी तो देखते ही बन रही है. छोटा सा होटल चलाकर परिवार का पालन-पोषण करनेवाले समरजीत राम का कहना है कि वो बेटी की पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उनकी इच्छा है कि तनु अच्छे से पढ़ाई कर आगे चलकर ऑफिसर बने. तनु की इस उपलब्धि से खुश मां ने उसे ऑफिसर बनने का आशीर्वाद भी दिया.

सरकारी स्कूल में हुई है पढ़ाईः तन्नू की पढ़ाई दुल्हिन बाजार के सरकारी स्कूल में ही हुई है. मैट्रिक भी यहीं से किया और रामलखन सिंह यादव कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है. तनु की इस सफलता से परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों में भी खुशी है. पड़ोसियों का कहना है कि छोटकी जरूर एक दिन ऑफिसर बनेगी और दुल्हिन बाजार का नाम रौशन करेगी.

आज ही जारी हुआ बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्टः बता दें कि शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक साथ 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया. इस बार कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जिसमें आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 94.88 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जबक विज्ञान में 87.8 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में इंटर के नतीजे घोषित, 87.21 फीसदी छात्र सफल, मृत्युंजय कुमार बने टॉपर - BSEB Inter Result

तनु कुमारी ने हासिल की तीसरी रैंक

पटनाः दुल्हिन बाजार की तनु ने बिहार बोर्ड की 12वीं में आर्ट्स में तीसरी रैंक हासिल कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है. साधारण-सा होटल चलानेवाले समरजीत राम और उनकी पत्नी शोभा देवी अपनी बेटी तनु की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. वो चाहते हैं कि बिटिया खूब पढ़ाई करे और आगे चलकर ऑफिसर बने.

SDM बनना चाहती है तनुः दुल्हिन बाजार के रहनेवाले समरजीत राम और शोभा देवी के 6 बेटे-बेटियों में तनु सबसे छोटी है. बचपन से ही पढ़ाई में तेज तनु अपनी इस सफलता पर काफी खुश है.तनु का कहना है कि वो आगे चलकर बीपीएसी करना चाहती है ताकि एसडीएम बनकर राज्य के विकास में योगदान कर सके. तनु की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

होटल चलाते हैं पिता समरजीत रामः तनु की इस सफलता के बाद मां-बाप की खुशी तो देखते ही बन रही है. छोटा सा होटल चलाकर परिवार का पालन-पोषण करनेवाले समरजीत राम का कहना है कि वो बेटी की पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उनकी इच्छा है कि तनु अच्छे से पढ़ाई कर आगे चलकर ऑफिसर बने. तनु की इस उपलब्धि से खुश मां ने उसे ऑफिसर बनने का आशीर्वाद भी दिया.

सरकारी स्कूल में हुई है पढ़ाईः तन्नू की पढ़ाई दुल्हिन बाजार के सरकारी स्कूल में ही हुई है. मैट्रिक भी यहीं से किया और रामलखन सिंह यादव कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है. तनु की इस सफलता से परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों में भी खुशी है. पड़ोसियों का कहना है कि छोटकी जरूर एक दिन ऑफिसर बनेगी और दुल्हिन बाजार का नाम रौशन करेगी.

आज ही जारी हुआ बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्टः बता दें कि शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक साथ 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया. इस बार कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जिसमें आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 94.88 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जबक विज्ञान में 87.8 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में इंटर के नतीजे घोषित, 87.21 फीसदी छात्र सफल, मृत्युंजय कुमार बने टॉपर - BSEB Inter Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.