पटनाः पिता की डांट-फटकार के बाद घर से भागी नाबालिग एक ऐसे दरिंदे के चंगुल में फंस गयी जो पहले उसे बहला फुसलाकर घर ले गया और फिर बंधक बनाकर लगातार तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा. सबसे बड़ी बात कि इस दरिंदगी में युवक की बड़ी बहन भी उसका साथ देती रही. पुलिस ने मासूम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर जेल दिया है.
29 अप्रैल से थी लापताः जानकारी के मुताबिक पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना इलाके की रहनेवाली 13 साल की एक लड़की किसी दीपक (बदला हुआ नाम) से मोबाइल पर बात करती रहती थी. परिजनों को ये बात नागवार गुजरी तो उन्होंने उसे बात करने से मना किया. फिर क्या था नाराज लड़की 29 अप्रैल को घर से निकल गयी और फिर तीन महीनों तक गायब रही. इस दौरान परिजनों ने उसकी खूब तलाश की और जब नहीं मिली तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
रेलवे स्टेशन से किया ट्रैपः बताया जाता है कि लड़की जिस लड़के से बात करती थी उसी के कहने पर वो उससे मिलने पटना रेलवे स्टेशन पहुंची थी लेकिन वो तो नहीं मिला वहां अमित (बदला हुआ नाम) मिला जिसने नाबालिग को अकेले देखकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया. अमित बहला फुसलाकर अपने घर ले आया और उस रात को ही उसने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया.
आरोपी की बहन ने भी दिया साथः उसके बाद आरोपी अमित उस नाबालिग लड़की को दूर की रिश्ते में लगने वाली बहन के घर राजापुर पुल स्थित ले गया. वहां भी उसे 3-4 दिन रखा. बहन जब अपने घर से जाने के लिए बोला दी तो उसने राजापुल के इलाके में ही रेंट पर रूम ले लिया. इस दौरान आरोपी की बहन ने बंद कमरे में जबरन नाबालिग और अमित दोनों की शादी भी करा दी.
3 महीने तक करता रहा दुष्कर्मः लड़की की बड़ी बहन के मुताबिक अमित 3 महीने तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा. वो उसे कमरे में ही डरा-धमका कर रखता था.वो नशे में उसके साथ मारपीट भी करता था.उसके दोस्त भी रूम पर आते थे.साथ में सब बैठकर नशा करते थे.
आरोपी की पत्नी ने किया हंगामा तो खुला राजः जानकारी के मुताबिक आरोपी अमित पहले से ही शादी शुदा था. अमित की पत्नी को जब इस बात की भनक लगी कि उसका पति किसी दूसरी लड़की के साथ राजापुर पुल में रह रहा है तो अपने मायके इस्लामपुर से पटना आई और राहुल के रूम पर पहुंचकर हंगामा किया. वो अमित को जबरदस्ती अपने साथ लेकर गयी तो नाबालिग को घर से निकलने का मौका मिला और वो वहां से भागी.
मंदिर का प्रसाद खाकर किया गुजाराः अमित के चंगुल से निकली मासूम अपने घर नहीं गयी और करीब 6 दिनों तक पास के मंदिर से प्रसाद खाकर गुजारा किया. इस बीच पीड़ित की बड़ी बहन की सहेली ने उसे देखा और फिर घरवालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से परिजन उसे तलाश करते हुए पहुंचे और उसे लेकर थाने आए.
आपबीती सुनाई तो सब रह गये सन्नः वही जब नाबालिग ने अपने ऊपर 3 महीनों तक हुए अत्याचार की दास्तां बताई तो परिजनों के साथ-साथ पुलिसवाले भी सन्न रह गये. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और 3 अगस्त की रात को उसे पटना रेलवे स्टेशन से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता का भी कोर्ट के सामने बयान दर्ज कराया गया है.
'पूरा ब्लाइंड केस था': इस मामले मेंं श्रीकृष्णापुरी के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह पूरा ब्लाइंड केस था.लड़की जिस रोहन नाम के लड़के से बात करती थी, उसके साथ न जाकर अमित नाम के शख्स के साथ चली गई थी, जिसका लड़की से पूर्व में संपर्क ही नहीं था. पुलिस के लिए यह केस काफी चुनौतीपूर्ण था. फिर भी पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी थी और नाबालिग की तलाश कर रही थी.
"रोहन को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके पास से भी अश्लील बातचीत के साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं. अब इस मामले में मुख्य आरोपी अमित की गिरफ्तारी हुई है, जिसने लड़की को ट्रैप किया था और 3 महीने से रखा था. पॉक्सो के तहत केस दर्ज कोर्ट में पेशी के बाद अमित को जेल भेज दिया गया है."- पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, श्रीकृष्णापुरी
ये भी पढ़ेंः 6 साल बाद FIR, पटना में सगी बहनों से दुष्कर्म.. अश्लील वीडियो दिखा करता था ब्लैकमेल - FIR After Six Years Of Rape
पति-पत्नी में झगड़ा, नाराज होकर बीवी ने उठाया ये कदम, रोंगटे खड़े कर देगी वजह - Patna suicide