पाटलिपुत्र: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शाम छह बजे समाप्त हो गई है. यहां 56.91 फीसदी मतदान हुआ. पाटलिपुत्र में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे.
PATLIPUTRA LOK SABHA SEAT VOTING :
- पाटलिपुत्र सीट में शाम 6 बजे मतदान समाप्त, यहां 56.91 फीसदी हुआ मतदान
- पाटलिपुत्र सीट पर शाम 5 बजे तक 56.83 फीसदी मतदान
- पाटलिपुत्र सीट पर दोपहर 3 बजे तक 49.89 फीसदी मतदान
- पाटलिपुत्र सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.78 फीसदी मतदान
- पाटलिपुत्र सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.68 फीसदी वोटिंग
- पाटलिपुत्र सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.39 फीसदी वोटिंग
- पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद Patna Women's कॉलेज के बूथ पर वोट डालने पहुंचे
- धनरूआ प्रखंड के किस्तीपुर गांव के बूथ संख्या 293 पर नहीं है शेड की व्यवस्था, कड़ी धूप में महिलाएं दे रही है वोट
- पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला
- मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है
- रोहिणी आचार्य ने वोट देने के बाद कहा कि मैंने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला है और मैंने अपने वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए किया है
- लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य मतदान करने वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे
- रामकृपाल यादव ने किया मतदान, बोले लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचते हैं
- राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 350 में डाला अपना वोट, लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की
- मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड के बूथ संख्या 267 पर वोट का बहिष्कार, करीब 723 मतदाता. इलाके में रोड और स्कूल नहीं होने से ग्रामीण नाराज
- एन कॉलेज मतदान केन्द्र पर जीरो वेस्ट इलेक्शन का सेल्फी प्वाइंट, लोग मतदान करने के बाद ले रहे सेल्फी
- पटना के मिलर स्कूल बूथ संख्या 342 पर एक महिला वोटर अपने 2 महीने के बच्चे को लेकर वोट देने पहुंची
- पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा और खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र संकरण भी वोट डालने राज भवन स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ पर पहुंचे
- मसौढ़ी बूथ संख्या 63 पर बकरा लेकर मतदान करने पहुंचा वोटर
- मसौढ़ी में मतदान केन्द्र पर सुबह से वोटरों की लंबी लंब कतार
- पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
2159 मतदान केंद्र बनाए गये: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 159 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जरूरी दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए गये हैं और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है.
मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 20 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वैसे तो इस सीट से कुल 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच है.
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 9 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं.
सभी 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीट है. सभी विधानसभा सीट महागठबंधन के कब्जे में है. दानापुर, मनेर और मसौढ़ी से आरजेडी के विधायक हैं तो फुलवारी शरीफ और पालीगंज पर सीपीआईएमएल का कब्जा है. विक्रम सीट कांग्रेस के पास है, हालांकि कांग्रेस विधायक अब बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.
क्या लगेगी हैट्रिक ?: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बाजी रामकृपाल यादव के हाथ लगी है और अब रामकृपाल तीसरी बार जीत का दावा कर रहे हैं. प्रतिष्ठा की इस सीट पर रामकृपाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद पीएम मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू के कई दिग्गजों ने रामकृपाल यादव के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं मीसा भारती की हार का सिलसिला तोड़ने के लिए लालू परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सेहत अच्छी नहीं होने के बावजूद लालू प्रसाद ने मीसा भारती के लिए इस इलाके में रोड शो और जनसंपर्क किया.