ETV Bharat / state

कोरबा में मरीज की मौत का मुद्दा गरमाया, एसपी से मिले परिजन, एफआईआर और मुआवजे की मांग की - New Korba Hospital Of Kosabadi - NEW KORBA HOSPITAL OF KOSABADI

कोरबा में निजी अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. दादरखुर्द निवासी एक शख्स की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बुधवार को परिजन एसपी से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने लिखित में अपनी शिकायत दी. साथ ही दोषी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

NEW KORBA HOSPITAL OF KOSABADI
कोरबा में मरीज की मौत के बाद परिजनो का हंगामा,
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 9:13 PM IST

कोरबा में मरीज की मौत के बाद हंगामा

कोरबा: कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एक शख्स की मौत के बाद परिजन जमकर हंगामा कर रहे हैं. मंगलवार को अस्पताल में दादरखुर्द निवासी सत्यनारायण पटेल की मौत हो गई थी. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इसे लेकर अस्पताल में परिजनों जमकर हंगामा भी किया था.

एसपी कार्यालय पहुंचे मृतक के परिजन: मृतक के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को एक बार फिर परिजन के साथ पूरा गांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. यहां परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित मुआवजे की मांग की. पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी एसपी कार्यालय पहुंचे. जनप्रतिनिधि का कहना था कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है.

एसपी ने दिया आश्वासन: एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची मृतक सत्यनारायण पटेल की बेटी ललिता पटेल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. ललिता ने कहा कि, "हमें न्याय चाहिए. चिकित्सकों के गलत उपचार के कारण मेरे पिता की मौत हुई है. वह सामान्य स्थिति में आ गए थे. ठीक तरह से बातचीत कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी मौत की सूचना दी गई. अस्पताल प्रबंधन का व्यवहार भी हमारे प्रति ठीक नहीं था. वह लगातार मारपीट करने की धमकी भी दे रहे थे. हमें धक्का भी दिया गया. पूरे मामले की जांच करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर-हम एसपी से मिले थे. उन्होंने हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है."

स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे शिकायत: पीड़ित परिजनों के साथ ही दादरखुर्द गांव से बड़ी तादात में ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे थे. इनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि अजय विश्वकर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि, "यह बेहद दुखद घटना है. परिजनों का कहना है कि मरीज के हाथ पैर बांधकर एक इंजेक्शन दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. अस्पताल के स्टाफ ने अंतिम समय में मरीज से मिलने भी नहीं दिया. यह लापरवाही का मामला है, इसलिए हमने अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल करने के साथ ही 50 लाख रुपए मुआवजे की भी मांग की है. गरीब व्यक्ति की मौत हो गई है. पीड़ित परिवार के सामने आजीविका का संकट है. निश्चित तौर पर इस घटना की शिकायत हम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे. एनकेएच की लगातार शिकायतें रहती हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाया है."

एसपी को दी गयी लिखित शिकायत : मृतक के परिजनों ने एसपी को मामले में लिखित शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार शनिवार रात 12:30 बजे मरीज को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती किया था. उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया. अच्छे से बातचीत कर रहे थे. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने अचानक सुबह मौत की सूचना दी. इससे हम सभी हतप्रभ रह गए. डॉक्टर से मौत का कारण पूछने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हमें शंका है कि इलाज में लापरवाही बरती गई है. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई है, इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. न्यू कोरबा हॉस्पिटल में अक्सर मरीज की मौत होने की घटनाएं घटती रहती है. अस्पताल अक्सर विवादों में रहता है. अस्पताल के खिलाफ कई बार शिकायत हो चुकी है, इसलिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए.

मरीज का बेहतर इलाज किया गया, लेकिन बदकिस्मती से उनकी जान नहीं बच सकी. उल्टे परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. -डॉ सुदीप्तो शाह, आईसीयू इंचार्ज, एनकेएच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक्सपर्ट टीम से कराएंगे जांच : इस मामले में एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान कहा है कि, "दादरखुर्द निवासी सत्यनारायण पटेल की मौत न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हो गई थी. परिजनों का ऐसा आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. अस्पताल से इलाज संबंधित सभी दस्तावेज मांगे गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद एक्सपर्ट टीम से पूरे मामले की जांच कराएंगे. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

बता दें कि मामले में परिजन एफआईआर दर्ज कराने की मांग के साथ ही अस्पताल का लाइसेंट भी कर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार 50 लाख रुपया मुआवजा की मांग कर रहा है. इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

कोरबा के आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती
न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - New Korba Hospital Of Kosabadi
कोरबा में होली पर मातम, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, फूड प्वॉइजनिंग की आशंका - Died By Food Poisoning In Korba

कोरबा में मरीज की मौत के बाद हंगामा

कोरबा: कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एक शख्स की मौत के बाद परिजन जमकर हंगामा कर रहे हैं. मंगलवार को अस्पताल में दादरखुर्द निवासी सत्यनारायण पटेल की मौत हो गई थी. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इसे लेकर अस्पताल में परिजनों जमकर हंगामा भी किया था.

एसपी कार्यालय पहुंचे मृतक के परिजन: मृतक के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को एक बार फिर परिजन के साथ पूरा गांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. यहां परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित मुआवजे की मांग की. पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी एसपी कार्यालय पहुंचे. जनप्रतिनिधि का कहना था कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है.

एसपी ने दिया आश्वासन: एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची मृतक सत्यनारायण पटेल की बेटी ललिता पटेल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. ललिता ने कहा कि, "हमें न्याय चाहिए. चिकित्सकों के गलत उपचार के कारण मेरे पिता की मौत हुई है. वह सामान्य स्थिति में आ गए थे. ठीक तरह से बातचीत कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी मौत की सूचना दी गई. अस्पताल प्रबंधन का व्यवहार भी हमारे प्रति ठीक नहीं था. वह लगातार मारपीट करने की धमकी भी दे रहे थे. हमें धक्का भी दिया गया. पूरे मामले की जांच करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर-हम एसपी से मिले थे. उन्होंने हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है."

स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे शिकायत: पीड़ित परिजनों के साथ ही दादरखुर्द गांव से बड़ी तादात में ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे थे. इनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि अजय विश्वकर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि, "यह बेहद दुखद घटना है. परिजनों का कहना है कि मरीज के हाथ पैर बांधकर एक इंजेक्शन दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. अस्पताल के स्टाफ ने अंतिम समय में मरीज से मिलने भी नहीं दिया. यह लापरवाही का मामला है, इसलिए हमने अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल करने के साथ ही 50 लाख रुपए मुआवजे की भी मांग की है. गरीब व्यक्ति की मौत हो गई है. पीड़ित परिवार के सामने आजीविका का संकट है. निश्चित तौर पर इस घटना की शिकायत हम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे. एनकेएच की लगातार शिकायतें रहती हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाया है."

एसपी को दी गयी लिखित शिकायत : मृतक के परिजनों ने एसपी को मामले में लिखित शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार शनिवार रात 12:30 बजे मरीज को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती किया था. उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया. अच्छे से बातचीत कर रहे थे. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने अचानक सुबह मौत की सूचना दी. इससे हम सभी हतप्रभ रह गए. डॉक्टर से मौत का कारण पूछने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हमें शंका है कि इलाज में लापरवाही बरती गई है. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई है, इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. न्यू कोरबा हॉस्पिटल में अक्सर मरीज की मौत होने की घटनाएं घटती रहती है. अस्पताल अक्सर विवादों में रहता है. अस्पताल के खिलाफ कई बार शिकायत हो चुकी है, इसलिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए.

मरीज का बेहतर इलाज किया गया, लेकिन बदकिस्मती से उनकी जान नहीं बच सकी. उल्टे परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. -डॉ सुदीप्तो शाह, आईसीयू इंचार्ज, एनकेएच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक्सपर्ट टीम से कराएंगे जांच : इस मामले में एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान कहा है कि, "दादरखुर्द निवासी सत्यनारायण पटेल की मौत न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हो गई थी. परिजनों का ऐसा आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. अस्पताल से इलाज संबंधित सभी दस्तावेज मांगे गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद एक्सपर्ट टीम से पूरे मामले की जांच कराएंगे. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

बता दें कि मामले में परिजन एफआईआर दर्ज कराने की मांग के साथ ही अस्पताल का लाइसेंट भी कर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार 50 लाख रुपया मुआवजा की मांग कर रहा है. इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

कोरबा के आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती
न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - New Korba Hospital Of Kosabadi
कोरबा में होली पर मातम, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, फूड प्वॉइजनिंग की आशंका - Died By Food Poisoning In Korba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.