बलरामपुर: छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से रविवार को बलरामपुर में पीएटी यानि कि प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स उत्साहित नजर आए.
बलरामपुर में पीएटी परीक्षा आयोजित: दरअसल, बलरामपुर जिला मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में रविवार प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे. इस दौरान परीक्षा देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा में सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे, बल्कि आसान प्रश्न पूछे गए थे.
परीक्षा में आए थे आसान सवाल: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एग्रिकल्चर सब्जेक्ट के छात्र हर्षित भगत ने कहा कि, "परीक्षा में प्रश्न मॉडरेट लेवल के आए थे. जो कि काफी आसान थे. हमने पहले आसान प्रश्नों को हल किया. बाद में अन्य प्रश्नों को भी हल किया. इस परीक्षा में पूछे गए सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे." वहीं, रामचंद्रपुर की रहने वाली छात्रा प्रिंसी प्रजापति ने कहा कि, "आज पीएटी का एग्जाम था. परीक्षा में सवाल काफी आसान पूछे गए थे. केमिस्ट्री और बायोलॉजी से भी ज्यादातर प्रश्न आए थे.
बता दें कि बलरामपुर जैसे सूदूरवर्ती जिले में अब सीजीपीएससी, व्यापम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो रही है. यहां के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए बाहर दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ रहा है, बल्कि अपने ही जिले में यहां के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं.