ETV Bharat / state

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड, 438 अग्निवीरों ने ली देश सेव की शपथ

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में चौथे बैच के अग्निवीर पासिंग आउट परेड में 438 अग्निवीर शामिल हुए .

AGNIVEER RECRUITERS
कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल के साथ अग्निवीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

रामगढ़: जिला में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ग्राउंड में चौथे बैच के 438 अग्निवीर रिक्रूटर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि रामगढ़ जिले में पंजाब रेजिमेंट सेंटर स्थित है.

पंजाब रेजिमेंट सेंटर का वीरता से भरा हुआ गौरवशाली इतिहास रहा है. देश की सेवा में पंजाब रेजिमेंट के बहादुर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान करते हुए न केवल पंजाब रेजिमेंट अपितु राष्ट्र के गौरव को भी बढ़ाया है. अग्निवीर के चौथे बैच को 31 सप्ताह का कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण दिया गया और अपने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए अंतिम पग रखा और भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए. 438 अग्निवीर अब भारत की रक्षा में अपनी जान भी न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं.

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड (Etv Bharat)
कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने चौथे बैच के अग्निवीरों को जानदार जोशीले परेड के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक, अनुशासित और बेहतर प्रशिक्षित पिछले 31 हफ्तों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज से आप सब सैनिक हो गए हैं और देश की सेवा के लिए तैयार हैं. कश्मीर की पहाड़ियों में, सियाचिन की ऊंचाइयों, अंडमान के टापू में, अरुणाचल की पहाड़ियों से लेकर रण आफ कच्छ तक आप अपनी पलटनों के साथ मोर्चा संभालेंगे. कठिन ट्रेनिंग हमें कुशल और जांबाज सैनिक बनाती है. यहां से जाने के बाद कई नई चुनौतियां आपके समक्ष आएंगी और उस समय पंजाब रेजिमेंट सेंटर में दी गई ट्रेनिंग आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र ने कहा कि हमेशा एक बात याद रखना है कि आपको इस ट्रेनिंग को लगातार याद रखना होगा और धार देते रहना होगा. आपने फौज में आकर देश सेवा का जो निर्णय लिया है वह काफी साहसिक है, हो सकता है आपका रास्ता थोड़ा कठोर हो यही सोच आपको एक आम इंसान से खास इंसान बनाती है. उन्होंने कहा कि एक बात हमेशा याद रखने वाली है कि सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र सेवा है. आज की परेड के बाद आप सभी रिक्रूटर्स भारतीय सेवा के सबसे पुराने रेजिमेंट पंजाब रेजिमेंट सेंटर का हिस्सा हो जाएंगे. हमारे रेजिमेंट ने अब तक लड़े गए सभी युद्ध में दुश्मनों का सफाया किया है.

उन्होंने कहा कि हमारे रेजिमेंट ने शौर्य की गाथाएं हमेशा लिखी हैं, तीन बातें नाम, नामक, निशान को हमेशा याद रखना चाहिए. साथ ही अग्निवीरों के माता-पिता के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और देश के लिए उनके योगदान को स्वीकार किया. सभी नौजवान सैनिक राष्ट्र की सेवा के लिए पंजाब रेजिमेंट की विभिन्न यूनिटों में तैनात किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें:

शहादत पर राज्य के सैनिक, अग्निवीर परिवार के आश्रित को मिलेगी नौकरी, सीएम हेमंत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

झारखंड कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन हृदयानंद ने अग्निवीर योजना पर दिया बयान, कहा-शहीद अग्निवीरों के मुआवजे पर छिपाया जा रहा सच.

रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में तीसरा अग्निवीर पासिंग आउट परेड का आयोजन, 624 अग्निवीर जवान बने पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा - Agniveer Passing Out Parade In Ramgarh

रामगढ़: जिला में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ग्राउंड में चौथे बैच के 438 अग्निवीर रिक्रूटर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि रामगढ़ जिले में पंजाब रेजिमेंट सेंटर स्थित है.

पंजाब रेजिमेंट सेंटर का वीरता से भरा हुआ गौरवशाली इतिहास रहा है. देश की सेवा में पंजाब रेजिमेंट के बहादुर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान करते हुए न केवल पंजाब रेजिमेंट अपितु राष्ट्र के गौरव को भी बढ़ाया है. अग्निवीर के चौथे बैच को 31 सप्ताह का कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण दिया गया और अपने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए अंतिम पग रखा और भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए. 438 अग्निवीर अब भारत की रक्षा में अपनी जान भी न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं.

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड (Etv Bharat)
कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने चौथे बैच के अग्निवीरों को जानदार जोशीले परेड के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक, अनुशासित और बेहतर प्रशिक्षित पिछले 31 हफ्तों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज से आप सब सैनिक हो गए हैं और देश की सेवा के लिए तैयार हैं. कश्मीर की पहाड़ियों में, सियाचिन की ऊंचाइयों, अंडमान के टापू में, अरुणाचल की पहाड़ियों से लेकर रण आफ कच्छ तक आप अपनी पलटनों के साथ मोर्चा संभालेंगे. कठिन ट्रेनिंग हमें कुशल और जांबाज सैनिक बनाती है. यहां से जाने के बाद कई नई चुनौतियां आपके समक्ष आएंगी और उस समय पंजाब रेजिमेंट सेंटर में दी गई ट्रेनिंग आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र ने कहा कि हमेशा एक बात याद रखना है कि आपको इस ट्रेनिंग को लगातार याद रखना होगा और धार देते रहना होगा. आपने फौज में आकर देश सेवा का जो निर्णय लिया है वह काफी साहसिक है, हो सकता है आपका रास्ता थोड़ा कठोर हो यही सोच आपको एक आम इंसान से खास इंसान बनाती है. उन्होंने कहा कि एक बात हमेशा याद रखने वाली है कि सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र सेवा है. आज की परेड के बाद आप सभी रिक्रूटर्स भारतीय सेवा के सबसे पुराने रेजिमेंट पंजाब रेजिमेंट सेंटर का हिस्सा हो जाएंगे. हमारे रेजिमेंट ने अब तक लड़े गए सभी युद्ध में दुश्मनों का सफाया किया है.

उन्होंने कहा कि हमारे रेजिमेंट ने शौर्य की गाथाएं हमेशा लिखी हैं, तीन बातें नाम, नामक, निशान को हमेशा याद रखना चाहिए. साथ ही अग्निवीरों के माता-पिता के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और देश के लिए उनके योगदान को स्वीकार किया. सभी नौजवान सैनिक राष्ट्र की सेवा के लिए पंजाब रेजिमेंट की विभिन्न यूनिटों में तैनात किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें:

शहादत पर राज्य के सैनिक, अग्निवीर परिवार के आश्रित को मिलेगी नौकरी, सीएम हेमंत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

झारखंड कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन हृदयानंद ने अग्निवीर योजना पर दिया बयान, कहा-शहीद अग्निवीरों के मुआवजे पर छिपाया जा रहा सच.

रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में तीसरा अग्निवीर पासिंग आउट परेड का आयोजन, 624 अग्निवीर जवान बने पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा - Agniveer Passing Out Parade In Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.