रामगढ़: जिला में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ग्राउंड में चौथे बैच के 438 अग्निवीर रिक्रूटर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि रामगढ़ जिले में पंजाब रेजिमेंट सेंटर स्थित है.
पंजाब रेजिमेंट सेंटर का वीरता से भरा हुआ गौरवशाली इतिहास रहा है. देश की सेवा में पंजाब रेजिमेंट के बहादुर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान करते हुए न केवल पंजाब रेजिमेंट अपितु राष्ट्र के गौरव को भी बढ़ाया है. अग्निवीर के चौथे बैच को 31 सप्ताह का कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण दिया गया और अपने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए अंतिम पग रखा और भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए. 438 अग्निवीर अब भारत की रक्षा में अपनी जान भी न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं.
कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र ने कहा कि हमेशा एक बात याद रखना है कि आपको इस ट्रेनिंग को लगातार याद रखना होगा और धार देते रहना होगा. आपने फौज में आकर देश सेवा का जो निर्णय लिया है वह काफी साहसिक है, हो सकता है आपका रास्ता थोड़ा कठोर हो यही सोच आपको एक आम इंसान से खास इंसान बनाती है. उन्होंने कहा कि एक बात हमेशा याद रखने वाली है कि सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र सेवा है. आज की परेड के बाद आप सभी रिक्रूटर्स भारतीय सेवा के सबसे पुराने रेजिमेंट पंजाब रेजिमेंट सेंटर का हिस्सा हो जाएंगे. हमारे रेजिमेंट ने अब तक लड़े गए सभी युद्ध में दुश्मनों का सफाया किया है.
उन्होंने कहा कि हमारे रेजिमेंट ने शौर्य की गाथाएं हमेशा लिखी हैं, तीन बातें नाम, नामक, निशान को हमेशा याद रखना चाहिए. साथ ही अग्निवीरों के माता-पिता के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और देश के लिए उनके योगदान को स्वीकार किया. सभी नौजवान सैनिक राष्ट्र की सेवा के लिए पंजाब रेजिमेंट की विभिन्न यूनिटों में तैनात किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: