कोटा : दीपावली के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मंडल में सिग्नलिंग कार्य जयपुर व फुलेरा के बीच करवाया जाएगा. इसके चलते कोटा होकर गुजरने वाली दयोदय एक्सप्रेस आते-जाते समय एक-एक दिन आंशिक रूप से रद्द रहेगी, जबकि भोपाल जोधपुर ट्रेन दो दिन आने और जाते समय पूरी तरह से रद्द रहेगी. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जयपुर रेल मंडल में बोबास-आसलपुर व जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के बीच स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग का काम करवाया जा रहा है. ऐसे में ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 और 11 नवंबर, 2024 को अपने प्रस्थान स्टेशन से ही रद्द रहेगी. ऐसे में यह ट्रेन जोधपुर से रवाना नहीं होगी.
इसी तरह से ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 और 11 नवंबर को अपने प्रारंभ स्टेशन से रद्द रहेगी. यह ट्रेन भोपाल से रवाना नहीं होगी, जबकि ट्रेन नंबर 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन 9 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ये ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर अजमेर जंक्शन की जगह सांगानेर तक ही चलेगी. ऐसे में ये आंशिक रूप से रद्द रहेगी यानी यह ट्रेन जयपुर और अजमेर के लिए शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. हालांकि, ट्रेन नॉर्मल दिनों में सांगानेर स्टेशन पर नहीं जाती है, लेकिन शार्ट टर्मिनेट के चलते इसे 11:25 बजे सांगानेर स्टेशन पर रोका जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - Kota Coaching Students : कोटा से दानापुर के लिए चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 26 को सुबह 8:00 बजे खुलेगी बुकिंग
ट्रेन नंबर 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 10 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन अजमेर की जगह सांगानेर स्टेशन से रवाना होकर जबलपुर जाएगी. यह ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट के तहत शाम 5:40 बजे सांगानेर से रहेगी. यानी ये अजमेर से सांगानेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. हालांकि, ट्रेन सांगानेर स्टेशन पर नहीं रुकती है, लेकिन इसे जयपुर जंक्शन की जगह सांगानेर स्टेशन पर रोका जाएगा.