पटना: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विस्तारा का दो जोड़ा विमान प्रतिदिन उड़ान भरता है. बीते कल दिन में आने वाले विस्तारा के विमान तो समय से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए लेकिन शाम में 6 बजे पटना पहुंचने वाला विमान अपने समय से एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया. विमान यूके 616 कल रात 3 घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. यह पटना से दिल्ली के लिए रात में 8:40 पर उड़ान भरता है लेकिन यह विमान पटना एयरपोर्ट पर ही रात 9:00 बजे पहुंचा, जिससे हंगामा हो गया.
विमान के लेट होने पर यात्रियों का हंगामा: इस विमान में पटना से दिल्ली जाने वाले 240 यात्रियों का टिकट था, यह यात्री काफी परेशान दिखें. पटना एयरपोर्ट पर यूके 616 विस्तारा का फ्लाइट रात 9:00 बजे पहुंचा, जिसके बाद इसे वापस रात 9:20 पर दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका. बता दें कि पटना से दिल्ली जाने के लिए विसतारा के विमान ने इससे पहले भी 40 यात्रियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया था, इसको लेकर भी यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर हाल के दिनों में जमकर हंगामा किया था.
दर्जनों यात्रियों ने कराया टिकट कैंसिल: वहीं कल रात जब विमान 3 घंटे से ज्यादा लेट पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर जमकर हंगामा किया. फिलहाल जिन यात्रियों का टिकट कल देर रात इस विमान में था, वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दूसरी ओर विमान लेट होने के कारण दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों ने अपना टिकट भी कैंसिल करवाया है.
ये भी पढ़ेंः पटना से पुणे फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी, तभी पायलट ने कहा- 'मैं टेकऑफ नहीं कर सकता'