ETV Bharat / state

चारबाग स्टेशन पर यात्रियों से हो रही ठगी, पार्किंग के लिए 20 की जगह देने पड़ रहे 80 रुपये - LUCKNOW NEWS

उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से हो रही खुलेआम ठगी. 20 की जगह 80 रुपये वसूले जा रहे है.

ETV Bharat
चारबाग स्टेशन पर यात्रियों से वसूली (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 10:07 PM IST

लखनऊ: चारबाग स्टेशन आने वाले यात्रियों को 20 की जगह 80 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन ठेकेदार पर मेहरबान है. जबकि ठेकेदार की ठगी से यात्री हलकान हैं. कैब से आने वाले यात्रियों की परेशानियों पर मंथन नहीं किया गया. यही वजह है कि यात्रियों को चार गुना चार्ज देना पड़ रहा है. ठेकेदार की मनमानी से मारपीट तक की नौबत आ रही है.

उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हाल ही में पार्किंग का ठेका दिया गया है. इसके तहत ठेकेदार ने आरक्षण केंद्र व पार्सल घर से पहले बाउंसरों को टिकट वसूलने के लिए लगाया है. लेकिन, चारबाग के रास्ते कैबवे जाने वालों को 60 रुपये का टिकट लेना पड़ता है. वहीं, लखनऊ जंक्‍शन की दो पार्किंग से बाहर निकलने वालों को भी इंटीग्रेटेड पार्किंग के रास्ते मुख्य सड़क पर जाना होता है. ऐसे में उनसे भी इंटीग्रेटेड पार्किंग का 20 रुपये वसूला जा रहा है. चूंकि इंटीग्रेटेड पार्किंग उत्तर रेलवे व कैबवे और दो पार्किंग पूर्वोत्तर रेलवे की हैं, इसलिए यात्री दोनों मंडलों के फेर में फंस रहे हैं. उन्हें जहां 20 रुपये चार्ज देना था, वहां ठेकेदार उनसे 80 रुपये वसूल रहे हैं. इसमें कैबवे के 60 रुपये भी शामिल हैं.

आलमनगर में रहने वाले अमित रंजन ने इसकी शिकायत डीआरएम दफ्तर में की है. अमित का कहना है कि दोनों मंडलों के अधिकारियों को इस मुद्दे को बैठकर हल करना चाहिए. ठेकेदारों की गुंडई पर भी लगाम लगनी चाहिए. पिछले एक हफ्ते में पार्किंग से जुड़ी डेढ़ दर्जन शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन अफसर कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में चारबाग में वाहन लेकर आने वालों से कहासुनी व मारपीट तक के हालात रोजाना पैदा हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नकली पुलिस, असली कमाई; उन्नाव में पुलिस की वर्दी पहनकर युवक कर रहा था वसूली, गिरफ्तार - UNNAO NEWS

लगा दीं जंजीरें, गिर रहे बुजुर्ग और महिलाएं : चारबाग स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार ने जगह-जगह लोहे की जंजीरें लगा दी हैं. इससे बुजुर्ग व महिला यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. सोमवार को 69 वर्षीय बुजुर्ग शिवनारायण चौबे जंजीर में फंसकर गिर गए, जिससे उनके घुटने में चोट लग गई. इसी तरह हर रोज यात्री जंजीर में फंसकर गिर रहे हैं और लहूलुहान हो रहे हैं. रेलवे के जिम्मेदार इस तरफ देखने को भी तैयार नहीं हैं. ठेकेदार मनमाने काम कर रहा है.

दस मिनट पार्किंग फ्री, पांच में ही हो रही वसूली : उदयगंज निवासी सचिन गुप्ता ने शिकायत की है कि पिक एंड ड्रॉप के लिए चारबाग स्टेशन पर 10 मिनट तक पार्किंग फ्री है. बावजूद इसके 10 मिनट से पहले भी यात्रियों से पार्किंग के 20 रुपये वसूले जा रहे हैं. सचिन ने बताया कि बाउंसरों को लगाया गया है, जो मारपीट पर उतारू रहते हैं. इससे वाहनों की कतारें भी लग जाती हैं, जिससे जाम के हालात पैदा हो जाते हैं.

दर्जन भर से ज्यादा बाइकें हो चुकी हैं चोरी : चारबाग स्टेशन पर पार्किंग शुरू हो गई है, लेकिन बाइक सवार जब पिक एंड ड्रॉप के लिए आते हैं तो उनके वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है. ऐसे में बाइकें चोरी भी हो रही हैं. दिसंबर में 12 बाइकें चारबाग स्टेशन से चोरी हो चुकी हैं, जिसके लिए पार्किंग संचालकों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है, कि चारबाग पार्किंग का ठेका हुआ है. 10 मिनट पार्किंग फ्री है. इसके बाद 20 रुपये चार्ज है. यात्रियों से कहासुनी या मारपीट होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - वसूली करने गए बिजली कर्मी पर धारदार हथियार लेकर झपटा बकाएदार, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार - SULTANPUR NEWS

लखनऊ: चारबाग स्टेशन आने वाले यात्रियों को 20 की जगह 80 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन ठेकेदार पर मेहरबान है. जबकि ठेकेदार की ठगी से यात्री हलकान हैं. कैब से आने वाले यात्रियों की परेशानियों पर मंथन नहीं किया गया. यही वजह है कि यात्रियों को चार गुना चार्ज देना पड़ रहा है. ठेकेदार की मनमानी से मारपीट तक की नौबत आ रही है.

उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हाल ही में पार्किंग का ठेका दिया गया है. इसके तहत ठेकेदार ने आरक्षण केंद्र व पार्सल घर से पहले बाउंसरों को टिकट वसूलने के लिए लगाया है. लेकिन, चारबाग के रास्ते कैबवे जाने वालों को 60 रुपये का टिकट लेना पड़ता है. वहीं, लखनऊ जंक्‍शन की दो पार्किंग से बाहर निकलने वालों को भी इंटीग्रेटेड पार्किंग के रास्ते मुख्य सड़क पर जाना होता है. ऐसे में उनसे भी इंटीग्रेटेड पार्किंग का 20 रुपये वसूला जा रहा है. चूंकि इंटीग्रेटेड पार्किंग उत्तर रेलवे व कैबवे और दो पार्किंग पूर्वोत्तर रेलवे की हैं, इसलिए यात्री दोनों मंडलों के फेर में फंस रहे हैं. उन्हें जहां 20 रुपये चार्ज देना था, वहां ठेकेदार उनसे 80 रुपये वसूल रहे हैं. इसमें कैबवे के 60 रुपये भी शामिल हैं.

आलमनगर में रहने वाले अमित रंजन ने इसकी शिकायत डीआरएम दफ्तर में की है. अमित का कहना है कि दोनों मंडलों के अधिकारियों को इस मुद्दे को बैठकर हल करना चाहिए. ठेकेदारों की गुंडई पर भी लगाम लगनी चाहिए. पिछले एक हफ्ते में पार्किंग से जुड़ी डेढ़ दर्जन शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन अफसर कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में चारबाग में वाहन लेकर आने वालों से कहासुनी व मारपीट तक के हालात रोजाना पैदा हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नकली पुलिस, असली कमाई; उन्नाव में पुलिस की वर्दी पहनकर युवक कर रहा था वसूली, गिरफ्तार - UNNAO NEWS

लगा दीं जंजीरें, गिर रहे बुजुर्ग और महिलाएं : चारबाग स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार ने जगह-जगह लोहे की जंजीरें लगा दी हैं. इससे बुजुर्ग व महिला यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. सोमवार को 69 वर्षीय बुजुर्ग शिवनारायण चौबे जंजीर में फंसकर गिर गए, जिससे उनके घुटने में चोट लग गई. इसी तरह हर रोज यात्री जंजीर में फंसकर गिर रहे हैं और लहूलुहान हो रहे हैं. रेलवे के जिम्मेदार इस तरफ देखने को भी तैयार नहीं हैं. ठेकेदार मनमाने काम कर रहा है.

दस मिनट पार्किंग फ्री, पांच में ही हो रही वसूली : उदयगंज निवासी सचिन गुप्ता ने शिकायत की है कि पिक एंड ड्रॉप के लिए चारबाग स्टेशन पर 10 मिनट तक पार्किंग फ्री है. बावजूद इसके 10 मिनट से पहले भी यात्रियों से पार्किंग के 20 रुपये वसूले जा रहे हैं. सचिन ने बताया कि बाउंसरों को लगाया गया है, जो मारपीट पर उतारू रहते हैं. इससे वाहनों की कतारें भी लग जाती हैं, जिससे जाम के हालात पैदा हो जाते हैं.

दर्जन भर से ज्यादा बाइकें हो चुकी हैं चोरी : चारबाग स्टेशन पर पार्किंग शुरू हो गई है, लेकिन बाइक सवार जब पिक एंड ड्रॉप के लिए आते हैं तो उनके वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है. ऐसे में बाइकें चोरी भी हो रही हैं. दिसंबर में 12 बाइकें चारबाग स्टेशन से चोरी हो चुकी हैं, जिसके लिए पार्किंग संचालकों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है, कि चारबाग पार्किंग का ठेका हुआ है. 10 मिनट पार्किंग फ्री है. इसके बाद 20 रुपये चार्ज है. यात्रियों से कहासुनी या मारपीट होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - वसूली करने गए बिजली कर्मी पर धारदार हथियार लेकर झपटा बकाएदार, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार - SULTANPUR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.