ETV Bharat / state

देवघर के जसीडीह में ट्रक से टकराई झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, हुई डिरेल - DEOGHAR TRAIN ACCIDENT

देवघर में एक पैसेंजर ट्रेन डिरेल हो गई. हादसा जसीडीह थाना क्षेत्र में हुआ. यह हादसा ट्रक के ट्रेन से टकराने की वजह से हुआ.

passenger-train-derailed-in-jasidih-of-deoghar
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 5:07 PM IST

देवघर: जिले के जसीडीह में नवादा रेलवे फाटक के पास झाझा आसनसोल लोकल ट्रेन एक ट्रक के टकराने की वजह से डिरेल हो गई. घटना को लेकर बताया गया कि अचानक फाटक को तोड़ते हुए एक ट्रक ने ट्रेन में धक्का मारा, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई है. यह हादसा करीब 3 बजे हुआ है. जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक को क्लियर करने में जुटे.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेन (ईटीवी भारत)



घटना की सूचना मिलने के बाद आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह भी मौके पर स्थल पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस करने के दौरान अचानक ही खराब हो गया. खराब होने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ड्राइवर को हटाने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने ट्रक खराब होने की बात कही. बातचीत के दरमियान अचानक ट्रेन आई और लोडेड ट्रक होने के कारण उसे हटाया नहीं जा सका. जिससे ट्रेन भी डिरेल्ड हो गई.

जानकारी देते हुए ट्रक मालिक का बेटा और डीआरएम (ईटीवी भारत)

डीआरएम ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें यही पता चला है कि गेटमैन ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर ट्रक को हटाने की बात कर रहा था. लेकिन ट्रक खराब होने के कारण ड्राइवर ट्रक को हटाने में असक्षम था. डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि पूरे घटना की बारीकी से जांच की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे और फिर उसके बाद सेंट्रल की टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

वहीं ट्रक मालिक करण कुमार की तरफ से यह आरोप लगाया गया कि रेलवे फाटक खुला हुआ था और जैसे ही ट्रक रेलवे फाटक को क्रॉस करने लगा कि तभी अचानक ट्रेन आ गई और ट्रक ड्राइवर को ट्रक छोड़कर भागना पड़ा और यह हादसा हो गया. ट्रक मालिक ने रेलवे विभाग से मुआवजे की मांग की है. हालांकि पूरी घटना में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है. रेलवे की टीम ट्रैक को क्लियर करने में जुटी हुई है.

हादसा होने के बाद घंटों तक कई ट्रेन फंसी रही, लेकिन शाम होते होते एक ट्रैक को क्लियर किया गया और रुकी हुई ट्रेनों को पास कराया गया. फाटक पर हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों को भी काफी इंतजार करना पड़ा. कई लोग अपने वाहन लेकर फाटक के दोनों तरफ घंटों खड़े रहे और रेलवे प्रशासन की लापरवाही की बात करते दिखे. इस पूरी घटना में किसकी गलती है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन फिलहाल रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर आम लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड रेल हादसा: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- बिखर गया है गरीब, मजदूर, मीडिल क्लास का लाइफ लाइन - Jharkhand Train Accident

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन - Train accident in Jharkhand

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी - Howrah Mumbai Mail Express derailed

देवघर: जिले के जसीडीह में नवादा रेलवे फाटक के पास झाझा आसनसोल लोकल ट्रेन एक ट्रक के टकराने की वजह से डिरेल हो गई. घटना को लेकर बताया गया कि अचानक फाटक को तोड़ते हुए एक ट्रक ने ट्रेन में धक्का मारा, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई है. यह हादसा करीब 3 बजे हुआ है. जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक को क्लियर करने में जुटे.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेन (ईटीवी भारत)



घटना की सूचना मिलने के बाद आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह भी मौके पर स्थल पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस करने के दौरान अचानक ही खराब हो गया. खराब होने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ड्राइवर को हटाने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने ट्रक खराब होने की बात कही. बातचीत के दरमियान अचानक ट्रेन आई और लोडेड ट्रक होने के कारण उसे हटाया नहीं जा सका. जिससे ट्रेन भी डिरेल्ड हो गई.

जानकारी देते हुए ट्रक मालिक का बेटा और डीआरएम (ईटीवी भारत)

डीआरएम ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें यही पता चला है कि गेटमैन ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर ट्रक को हटाने की बात कर रहा था. लेकिन ट्रक खराब होने के कारण ड्राइवर ट्रक को हटाने में असक्षम था. डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि पूरे घटना की बारीकी से जांच की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे और फिर उसके बाद सेंट्रल की टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

वहीं ट्रक मालिक करण कुमार की तरफ से यह आरोप लगाया गया कि रेलवे फाटक खुला हुआ था और जैसे ही ट्रक रेलवे फाटक को क्रॉस करने लगा कि तभी अचानक ट्रेन आ गई और ट्रक ड्राइवर को ट्रक छोड़कर भागना पड़ा और यह हादसा हो गया. ट्रक मालिक ने रेलवे विभाग से मुआवजे की मांग की है. हालांकि पूरी घटना में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है. रेलवे की टीम ट्रैक को क्लियर करने में जुटी हुई है.

हादसा होने के बाद घंटों तक कई ट्रेन फंसी रही, लेकिन शाम होते होते एक ट्रैक को क्लियर किया गया और रुकी हुई ट्रेनों को पास कराया गया. फाटक पर हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों को भी काफी इंतजार करना पड़ा. कई लोग अपने वाहन लेकर फाटक के दोनों तरफ घंटों खड़े रहे और रेलवे प्रशासन की लापरवाही की बात करते दिखे. इस पूरी घटना में किसकी गलती है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन फिलहाल रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर आम लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड रेल हादसा: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- बिखर गया है गरीब, मजदूर, मीडिल क्लास का लाइफ लाइन - Jharkhand Train Accident

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन - Train accident in Jharkhand

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी - Howrah Mumbai Mail Express derailed

Last Updated : Nov 19, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.