नालंदा : बिहार के नालंदा में बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस ट्रेन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी की बस कई मीटर उछलकर दूर दूसरे किनारे जा गिरी. बस में सवार 4 लोग जख्मी हो गए. गनीमत रही कि आज रविवार होने की वजह से स्कूल की छुट्टी थी, नहीं तो कई बच्चे इस हादसे की चपेट में आ जाते.
ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर : टक्कर से बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों को करायपरसुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 2 गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
फाटक रहित रेल क्रॉसिंग पर हादसा : घायलों की पहचान विद्यापुरी मोहल्ला के वासुदेव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, रामधन प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, बेगूसराय के मो. आबिद के 50 वर्षीय पुत्र मो. सोहराब, हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव निवासी 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में किया गया. ड्यूटी पर तैनाथ चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सूरज कुमार एवं पूना गांव के अजीत कुमार को रेफर कर दिया गया है.
स्कूल बस के उड़े परखच्चे : घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन हिलसा रेलवे स्टेशन से खुलकर फतुहा जा रही थी, जबकि हिलसा शहर के एक निजी स्कूल की बस चन्दकुरा गांव में पेट्रोल लेने के बाद चन्दकुरा गांव में वापस लौट रही थी. इसी दरम्यान रेलवे क्रॉसिंग पर जैसे ही बस पहुंची पैसेंजर ट्रेन आ गई और दोनों के बीच टक्कर हो गयी.
स्थानीय लोगों में आक्रोश : स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक नहीं होने के कारण बड़ी घटना घटी है. ग़नीमत रही कि आज छुट्टी का दिन था और बस पर स्कूली बच्चे सवार नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अब इस घटना के लिए आख़िर ज़िम्मेदार कौन है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-