लक्सर: यमुनानगर से बिहार जा रहे एक यात्री की ट्रेन में बीमारी के चलते मौत हो गई. लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया. डॉक्टरों का कहना है कि यात्री की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. पिछले दिनों भी एक यात्री की ट्रेन में अचानक तबीयत खराब हो गई थी. स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से यात्री की जान बच पाई थी.
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी बिहार निवासी विनोद 45 वर्ष अपनी पत्नी अनीता और पुत्री अंकिता के साथ अमृतसर से जयनगर (बिहार) जाने वाली शहीद एक्सप्रेस से मधुबनी बिहार जा रहे थे. ट्रेन के लक्सर पहुंचने से पहले यात्री विनोद कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ती देख यात्री की पत्नी और बेटी रोने लगीं. ट्रेन में सवार यात्री द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर लक्सर को दी गई. जिस पर स्टेशन मास्टर सुभान खान मौके पर पहुंचे और बीमार यात्री को रेलवे कर्मचारी की मदद से उपचार के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.
उपचार के लिए रेलवे चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया. चिकित्सकों ने यात्री विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया. यात्री की मौत हृदय गति रुकने से संभावना जताई गई है. सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को बिहार तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की.
वाहन खाई में गिरा, पिता की मौत: उधर रुद्रप्रयाग के बांसवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग स्थान अखोड़ी भणज के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. दर्दनाक हादसे में पिता की मौत हो गई. जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ टीम ने घायल बालक का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः युवती का मोबाइल छीनकर भागे युवक, एक लोगों के हत्थे चढ़ा, भीड़ ने जमकर की धुनाई