कोटा. सरकारी और विद्या भारती के स्कूलों से इस साल बायोलॉजी विषय में पासआउट हिंदी माध्यम के स्टूडेंट के लिए कोटा के कोचिंग संस्थान से निशुल्क मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने का एक मौका है. यह अवसर एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास उपलब्ध करा रहा है, जिसके तहत 126 अभ्यर्थियों को निशुल्क शिक्षा, आवास के साथ भोजन की व्यवस्था यह संस्थान करेगा.
इन्हें कोटा के प्रतिष्ठित एलन कोचिंग संस्थान में नीट यूजी की तैयारी करवाई जाएगी. हालांकि, इसके लिए इन स्टूडेंट्स को नीट यूजी की तरह ही एक एग्जाम से गुजरना होगा. जिसके जरिए 81 छात्राएं और 45 छात्र चयन किया जाएगा. निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि उनके पिता लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी के नाम से उन्होंने ट्रस्ट बनवाया है, जिसके जरिए सरकारी स्कूल और विद्या भारती के स्कूलों के हिंदी मीडियम के अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी 2025 की तैयारी करवा रहे है. इन सब स्टूडेंट का मैटर में स्वयं रहूंगा.
परिवार की आय 3 लाख से कम, 12वीं बोर्ड में 50 फीसदी अंक : निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा की तरह ही इसका प्रश्न पत्र लिया जाएगा. हिंदी भाषी राज्यों के सरकारी और विद्या भारती के स्कूलों से साल 2023-24 में 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी पात्र होंगे. इस परीक्षा के लिए पात्रता के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50 फीसदी से ज्यादा अंक होने चाहिए. परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए. इसमें बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य-प्रदेश, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 58 केंद्र बनाए जाएंगे.
9 जून को परीक्षा 16 को रिजल्ट, जुलाई से पढ़ाई शुरू : डॉ. बृजेश माहेश्वरी यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी. दिए गए केंद्र पर जाकर ही कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेगा, तभी वह परीक्षा दे पाएगा. राजस्थान में भी यह परीक्षा अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, तारानगर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में होगी. इसका परिणाम 16 जून को जारी कर दिया जाएगा. वहीं, इस साल 5 जुलाई से कोटा में उनकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके लिए दो गर्ल्स और एक बॉयज हॉस्टल की व्यवस्था की गई है, जिनके लिए सफल कैंडिडेट को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
इस तरह का होगा प्रश्न पत्र, 2 घंटे का मिलेगा समय : निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इसके प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन एमसीक्यू पूछे जाएंगे, जिसमें 120 प्रश्न होंगे. इनमें से 100 प्रश्न अभ्यर्थियों को करने हैं, जिसमें से फिजिक्स व केमिस्ट्री के 30-30 और बायोलॉजी में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से फिजिक्स व केमिस्ट्री में 25-25 प्रश्न अभ्यर्थियों को करने हैं. जबकि बायोलॉजी में 50 प्रश्न करने हैं. प्रश्न पत्र 2 घंटे का होगा और पूर्णांक 400 अंक होंगे. इन प्रश्नों पर प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक और गलत पर एक अंक काटा जाएगा. इसकी मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग और हॉस्टल के लिए एंट्री मिलेगी.