ETV Bharat / state

कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, मंच छोड़ बाहर बैठे प्रदेश अध्यक्ष - Congress workers commotion

Ruckus in Congress party program. जमशेदुपर में कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में हंगामा हो गया. इस कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष को भी वहां से जाना पड़ा.

Party workers created ruckus in Congress Samvaad Aapke Saath program in Jamshedpur
जमशेदपुर में कांग्रेस का कार्यक्रम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 10:07 PM IST

जमशेदपुरः कोल्हान दौरे पर निकले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश चाईबासा के बाद सरायकेला में कार्यक्रम करने के बाद देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के संवाद आपके कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामा के कारण प्रदेश अध्यक्ष मंच छोड़कर बाहर निकल गये. डॉ अजय कुमार के मानने के बाद वे वापस मंच पर लौटे और कहा कि यह कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह है.

जमशेदपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

जमशेदपुर में बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के मंच पर पहुंचते ही पूरी भीड़ मंच पर उमड़ पड़ी. इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया, कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था जबकि कई कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. माहौल की नजाकत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश माइकल जॉन ऑडिटोरियम से तेजी से बाहर निकले और दूर जाकर एक कुर्सी पर बैठ गए.

यह दृश्य देखकर कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को मनाने लगे. लेकिन वे नहीं माने कार्यक्रम स्थल से बाहर ही लोग उनका स्वागत करने में लग गए. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भी उन्हें मानने का प्रयास किया पर वे नहीं माने. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंचे और उन्हें सभा स्थल पर जाने के लिए अनुरोध किया. इस काफी मान-मनौवल के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंच पर पहुंचे. इस बीच जिला अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू और डॉक्टर अजय कुमार कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास करते रहे.

Party workers created ruckus in Congress Samvaad Aapke Saath program in Jamshedpur
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (ETV Bharat)

जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से पूछा गया कि इस माहौल के बारे में क्या कहेंगे. इस पर उन्होंने चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है. यहां पर जगह की कमी थी जिसके कारण थोड़ी परेशानी हुई है कोई गुटबाजी नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर इस पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार इस हंगामे को लेकर बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार के गुट में विवाद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पहुंचे रांची, सिर्फ रात भर के लिए राजधानी आने पर लगाए जा रहे कई कयास - Jharkhand Assembly Elections

इसे भी पढ़ें- झामुमो-कांग्रेस के कई विधायक हैं संपर्क में, बोले हेमंता बिस्वा- सबके लिए नहीं है जगह, मारना शुरू कर देंगे बीजेपी वाले - Himanta Biswa Sarma

जमशेदपुरः कोल्हान दौरे पर निकले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश चाईबासा के बाद सरायकेला में कार्यक्रम करने के बाद देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के संवाद आपके कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामा के कारण प्रदेश अध्यक्ष मंच छोड़कर बाहर निकल गये. डॉ अजय कुमार के मानने के बाद वे वापस मंच पर लौटे और कहा कि यह कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह है.

जमशेदपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

जमशेदपुर में बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के मंच पर पहुंचते ही पूरी भीड़ मंच पर उमड़ पड़ी. इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया, कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था जबकि कई कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. माहौल की नजाकत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश माइकल जॉन ऑडिटोरियम से तेजी से बाहर निकले और दूर जाकर एक कुर्सी पर बैठ गए.

यह दृश्य देखकर कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को मनाने लगे. लेकिन वे नहीं माने कार्यक्रम स्थल से बाहर ही लोग उनका स्वागत करने में लग गए. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भी उन्हें मानने का प्रयास किया पर वे नहीं माने. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंचे और उन्हें सभा स्थल पर जाने के लिए अनुरोध किया. इस काफी मान-मनौवल के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंच पर पहुंचे. इस बीच जिला अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू और डॉक्टर अजय कुमार कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास करते रहे.

Party workers created ruckus in Congress Samvaad Aapke Saath program in Jamshedpur
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (ETV Bharat)

जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से पूछा गया कि इस माहौल के बारे में क्या कहेंगे. इस पर उन्होंने चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है. यहां पर जगह की कमी थी जिसके कारण थोड़ी परेशानी हुई है कोई गुटबाजी नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर इस पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार इस हंगामे को लेकर बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार के गुट में विवाद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पहुंचे रांची, सिर्फ रात भर के लिए राजधानी आने पर लगाए जा रहे कई कयास - Jharkhand Assembly Elections

इसे भी पढ़ें- झामुमो-कांग्रेस के कई विधायक हैं संपर्क में, बोले हेमंता बिस्वा- सबके लिए नहीं है जगह, मारना शुरू कर देंगे बीजेपी वाले - Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.