इंदौर। 10 मई को देशभर में परशुराम जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस दिन देशभर के ब्राह्मण अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग तरह के आयोजन करते हैं. इसी कड़ी में इंदौर के श्री परशुराम भक्त मंडल के द्वारा एक भव्य आयोजन परशुराम जयंती (आखातीज) पर किया. बता दें कि क्षेत्र में तकरीबन 60 साल पुराने कमलेश्वर महादेव मंदिर में ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर भगवान परशुराम की आरती और पूजन किया जाता है. इस दौरान इंदौर शहर के प्रबुद्ध जन सहित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन्म उपस्थित रहते हैं.
शुक्रवार को अल सुबह श्री परशुराम भक्त मंडल के द्वारा परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम की भव्य आरती की गई. जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए. वहीं संस्था के श्री कृष्णा राय, पुरोहित लाल गुरु और महेश शर्मा ने बताया कि ''60 वर्षों से कमलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री परशुराम का मारकंडे पूजन और आरती आयोजित की जाती है. जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित होते हैं. इस साल भी यह आयोजन किया गया.''
Also Read: वैशाख अमावस्या के दिन जरूर करें ये 6 काम, बहुत जल्द बन जाएंगे धनवान - Vaishakh Amavasya 2024 |
मतदान करने की शपथ ली
बता दें कि परशुराम जयंती सनातन धर्म में बड़ा धार्मिक महत्व रखती है, क्योंकि यह दिन भगवान श्री परशुराम के जन्म का प्रतीक है. इस दिन ब्राह्मण समाज के द्वारा यह भी शपथ ली जाती है कि सभी ब्राह्मण आपस में एक रहें. इस बार ब्राह्मण समाज जनों ने यह भी शपथ ली कि अधिक से अधिक लोकसभा चुनाव में मतदान किया जाएगा. फिलहाल परशुराम जयंती के उपलक्ष में इंदौर शहर के अन्य जगहों पर भी कई आयोजन ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाज जनों ने किया. साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शपथ ली.