कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड अंर्तगत डड़वा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हर साल भगवान का दर्शन करने हजारों भक्त आते है. इस बीच महाशिवरात्रि के दौरान यहा सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है. इसके पीछे की वजह है यहां लगने वाला मेला. यह मेला काफी भव्य होता है, जिसकी तमाम तैयारी जिला प्रशासन करता है. ऐसे में इस बार लगने वाले मेले से पहले निरीक्षण का दौर शुरू हो गया है.
शिव मंदिर का जायजा लेेने पहुंचे: मिली जानकारी के अनुसार, डड़वा पहाड़ी के दो हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जायजा लेेने के लिए मंगलवार को भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे. जहां उन्होंने हर छोटी बड़ी व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि रामपुर प्रखंड के बड़वा बाबा पहाड़ी पर महाशिवरात्रि के दिन लगने वाले ऐतिहासिक मेला की तैयारी जोरों पर है. जिसका जयजा लेने के लिए जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह मौके पर पहुंचे.
2000 मीटर की ऊंचाई पर मंदिर: उन्होंने बताया कि यह पहाड़ नोहटा स्थित गांव के बगल में है. गांव से करीब 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ी पर भव्य शंकर भगवान का मंदिर विराजमान है. जहां शिवरात्रि के दिन कैमूर जिला सहित बिहार के अन्य जिलों से काफी संख्या की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. ऐसे में उन्होंने भी 2000 मीटर की चढ़ाई कर मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया.
ये लोग रहे मौजूद: उन्होंने कहा कि 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन मेला लगाने की तैयारी चल रही है. जहां गांव के ग्रामीण और कमेटी के सदस्यों के साथ पूरे पहाड़ी का निरीक्षण किया गया है. जहां पीने के पानी से लेकर रहने की व्यवस्था तक पर चर्चा की गई है. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. बता दें कि मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह,मुकेश जायसवाल,मुखिया लाल बिहारी सिंह ,धर्मेंद्र कुमार उत्तम गोंड शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
"आज बड़वा बाबा पहाड़ी पर लगने वाले मेला और शिव मंदिर का जायजा लेने के लिए आया हूं. यह मंदिर प्राचीन समय से बना हुआ है. पहाड़ी पर बने इस मंदिर में शिवरात्रि के दिन मेला का आयोजन होते आया है, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मेला में भाग लेते हैं और शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. यह कैमूर जिले का एक ऐतिहासिक मेला माना जाता है." - विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जीप सदस्य, भभुआ
इसे भी पढ़े- Mahashivratri: मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि की तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार, तैयारी पूरी