ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में 'लट्ठ गाड़ने' को तैयार नीरज चोपड़ा, चाचा को फोन कर कहा... - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का अभियान शुरू होने जा रही है. इस बार भी देश नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है. नीरज चोपड़ा भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. अपने मुकाबले से पहले अपने चाचा से फोन पर बातचीत कर उन्होंने खास बात कही.

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 7:26 PM IST

मुकाबले से पहले फोन पर नीरज चोपड़ा ने अपने चाचा से बातचीत की. (Etv Bharat)

पानीपत: पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. अंक तालिका भारत फिलहाल तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप 50 से भी बाहर है. ऐसे में देश की उम्मीद हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पर टिकी है. उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा गोल्ड पर निशाना साधकर अंक तालिका में भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 6 अगस्त से क्वालीफाइंग मैच खेलेंगे. क्वालीफाइंग मैच के बाद 8 तारीख को फाइनल मैच होगा.

नीरज चोपड़ा ने चाचा से की फोन पर बात: नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनकी शनिवार को नीरज चोपड़ा से बात हुई थी. नीरज ने बताया कि वो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. नीरज ने भरोसा जताया कि इस बार भी उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. उन्होंने कहा कि देशवासियों की निगाहें फिलहाल नीरज चोपड़ा पर हैं. उम्मीद है कि वो एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करें. नीरज (Neeraj Chopra) के चाचा ने बताया कि वो लंबे समय से परिवार से दूर है. वो घर के खाने और घर के सदस्यों को मिस कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा फिर से गोल्ड मेडल जीतकर लौटेगा.

Paris Olympics 2024
नीरज चोपड़ा से मेडल की उम्मीद (Etv Bharat)

देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद: पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा 6 अगस्त से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में एक्शन में दिखाई देंगे. नीरज 6 अगस्त को जैवलिन थ्रोअर इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जैवलिन के ग्रुप-ए का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 1:50 बजे से शुरू होगा, जबकि ग्रुप-बी का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे हरियाणा के 24 खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा पर देश की निगाहें, गोल्डन बॉय से गोल्ड की उम्मीद - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें- ओलंपिक से लौटने के बाद पीएम को मां के हाथों का बना चूरमा खिलाएंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, पीएम से खास बातचीत में किया वादा - Neeraj Chopra PM Modi Video

मुकाबले से पहले फोन पर नीरज चोपड़ा ने अपने चाचा से बातचीत की. (Etv Bharat)

पानीपत: पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. अंक तालिका भारत फिलहाल तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप 50 से भी बाहर है. ऐसे में देश की उम्मीद हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पर टिकी है. उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा गोल्ड पर निशाना साधकर अंक तालिका में भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 6 अगस्त से क्वालीफाइंग मैच खेलेंगे. क्वालीफाइंग मैच के बाद 8 तारीख को फाइनल मैच होगा.

नीरज चोपड़ा ने चाचा से की फोन पर बात: नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनकी शनिवार को नीरज चोपड़ा से बात हुई थी. नीरज ने बताया कि वो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. नीरज ने भरोसा जताया कि इस बार भी उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. उन्होंने कहा कि देशवासियों की निगाहें फिलहाल नीरज चोपड़ा पर हैं. उम्मीद है कि वो एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करें. नीरज (Neeraj Chopra) के चाचा ने बताया कि वो लंबे समय से परिवार से दूर है. वो घर के खाने और घर के सदस्यों को मिस कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा फिर से गोल्ड मेडल जीतकर लौटेगा.

Paris Olympics 2024
नीरज चोपड़ा से मेडल की उम्मीद (Etv Bharat)

देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद: पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा 6 अगस्त से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में एक्शन में दिखाई देंगे. नीरज 6 अगस्त को जैवलिन थ्रोअर इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जैवलिन के ग्रुप-ए का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 1:50 बजे से शुरू होगा, जबकि ग्रुप-बी का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे हरियाणा के 24 खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा पर देश की निगाहें, गोल्डन बॉय से गोल्ड की उम्मीद - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें- ओलंपिक से लौटने के बाद पीएम को मां के हाथों का बना चूरमा खिलाएंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, पीएम से खास बातचीत में किया वादा - Neeraj Chopra PM Modi Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.