नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के छोटे से ग्राम चांदोन के रहने वाले भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर ने मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन किया है. पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता. इस जीत में विवेक सागर का भी अहम रोल रहा है. विवेक सागर पदक जीतने के बाद पहली बार नर्मदापुरम पहुंचे. पूरे रास्ते में विवेक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
विवेक की एक झलक पाने को बेताब हुए शहरवासी
नर्मदापुरम पहुंचते ही विवेक सागर की झलक पाने और स्वागत करने के लिए युवाओं के समूह उमड़ पड़ा. देखते ही देखते ऐसा लगा जैसे मानो पूरा शहर ही सड़कों पर उतर आया हो. हर कोई विवेक की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा. राजनेता, व्यापारी, खिलाड़ियों के साथ ही महिलाओं ने विवेक सागर का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान विवेक सागर के फैंस सेल्फी लेते हुए नजर आए. वहीं स्वागत के बाद शहर में विवेक सागर का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्लेयर सहित स्थानीय लोग शामिल हुए.
विवेक सागर को फूलमालाओं से लाद दिया
जुलूस के दौरान जगह-जगह विवेक का फूलमालाओं से स्वागत किया गया. पत्रकारों से चर्चा के दौरान हॉकी प्लेयर विवेक सागर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा "जीत के बाद जिले में प्रवेश करने पर बहुत अच्छा लग रहा है. बैक टू बैक मेडल ओलंपिक जैसे खेलों में हॉकी टीम लेकर आई है. यह मेरे लिए ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है. इससे दूसरे हॉकी खिलाड़ियों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. यहां से दूसरे प्लेयर भी निकलेंगे." विवेक सागर ने नये हॉकी प्लेयर को संदेश देते हुए कहा "अपने गोल को बढ़ाते रहिए और हमेशा पॉजिटिव सोच रखिए." विवेक सागर ने जिले के सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा "किसी भी खिलाड़ी को कोई भी परेशानी हो तो मुझे आकर मिले. मेरे द्वारा जो भी संभव मदद होगी, वह की जाएगी."