ETV Bharat / state

हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल बोले- खुद पर विश्वास करके कैंप में बनाई जगह, गलतियों को किया दूर - Hockey Player Rajkumar Pal - HOCKEY PLAYER RAJKUMAR PAL

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए (Hockey Player Rajkumar Pal ) स्पेन को 2-1 से हरा दिया था. जिसके बाद अब हाॅकी के खिलाड़ी अब भारत लौट चुके हैं. वापस लौटने के बाद हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल
हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 1:51 PM IST

करमपुर पहुंचे हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल (Video credit: ETV Bharat)

गाजीपुर : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. यह पदक भारतीय टीम को स्पेन को हराने के बाद हासिल हुआ था. भारतीय टीम अब भारत लौट चुकी है. इसके साथ ही टीम के शामिल खिलाड़ी अपने घरों को पहुंच रहे हैं. गाजीपुर के करमपुर गांव के रहने वाले हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल भी ओलंपिक में खेलने वाले वाली हॉकी टीम में शामिल थे. रविवार को वह अपने गांव करमपुर पहुंचे, जहां मेघबारन सिंह स्टेडियम में उनका नागरिक अभिनंदन हुआ. इस मौके पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक से जुड़े अपने तजुर्बे को भी साझा किया.

हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय डिफेंडर खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया. इसके बाद से भारतीय टीम ने एकजुट होकर बेहतर करने का संकल्प लिया. टीम और कोचिंग स्टाफ ने यह संकल्प लिया था कि हॉकी के स्पोर्ट्स इवेंट में भारतीय टीम को मेडल लेकर ही लौटना है. टीम इसके बाद दोगुनी उत्साह से तैयारी करने लगी. रणनीति के तहत पेनल्टी शूटआउट को गोल में तब्दील करने की स्ट्रैटेजी पर भी टीम ने खासतौर से काम किया.

खिलाड़ी राजकुमार पाल ने बताया कि वह बेहद छोटे थे. उनके दो बड़े भाई उन्हें हॉकी खेलने से मना करते थे. भाइयों का कहना था कि राजकुमार पाल अपनी पढ़ाई और घर को वक्त दें, लेकिन राजकुमार पाल का इसके बाद भी हॉकी के प्रति लगाव कम नहीं हुआ. राजकुमार ने बताया कि उनका स्कूल स्टेडियम के ठीक बगल में था. स्कूल के समय से पहले वह घर से निकल जाते थे. पहले स्टेडियम में आकर के अभ्यास करते थे. उसके बाद वह स्कूल में पढ़ने जाते थे. ऐसा करने में उनके पिता ने उनके साथ दिया और उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.


उन्होंने बताया कि जब वह गांव के स्टेडियम में खेलते थे, इस दौरान उन्हें हॉकी के बारे में बहुत कुछ नहीं पता था. जब वह लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, तब इस खेल के अन्य बारीकियां के बारे में उन्हें विस्तार से समझ हुई. उसके बाद उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलने का सपना पाला. राजकुमार ने कहा कि उनके दो बड़े भाई भी हॉकी खिलाड़ी हैं, लेकिन वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. उनके बीच के भाई राजू पाल नेशनल के सिलेक्शन कैंप तक ही पहुंचकर रह गए थे. राजकुमार ने कहा कि उन्होंने इसको एक चुनौती की तरह लिया. उनके दोनों भाइयों को उन पर यकीन था कि वह नेशनल टीम के लिए खेल पाएंगे. बेहतर कोचिंग और अभ्यास के बदौलत वह नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.

खिलाड़ी राजकुमार पाल ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों की आपसी बॉन्डिंग बेहतरीन थी. भारतीय खिलाड़ियों को यह विश्वास था कि टीम फाइनल तक पहुंचेगी, लेकिन इसके साथ ही यह भी संकल्प था कि बिना मेडल लिए टीम को वापस नहीं जाना है. ऐसे में स्पेन को हराकर भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल जीती.

यह भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम ने दिलाया पेरिस में चौथा ब्रॉन्ज, अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे - Paris Olympics 2024

यह भी पढ़ें : इंडियन हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल की जीतते ही ललित के घर मना जश्न, माता-पिता बोले-एतना खुशी हौ जाउने का काऊनो सीमा नाहीं - Paris Olympics 2024


मेघबारन सिंह स्टेडियम के प्रबंधन से जुड़े अनिकेत सिंह ने बताया कि राजकुमार पाल की जीत स्टेडियम के हर एक खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उत्तर प्रदेश सरकार के खेल प्रोत्साहन नीति के तहत राजकुमार पाल को भी ललित उपाध्याय की तरह ही डिप्टी एसपी बनाया जा सकता है. स्टेडियम समय-समय पर हॉकी की एडवांस तकनीकी के तहत खिलाड़ियों का अभ्यास कराने के प्रयास में है, ताकि वैश्विक स्तर की हॉकी प्रतिस्पर्धा में स्टेडियम के खिलाड़ी बेहतर स्थान हासिल कर पाएं.

यह भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, हॉकी के दिग्गज हैं श्रीजेश, अगली पीढियों को प्रेरित करेंगे - Paris Olympics 2024

यह भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खिलाड़ी राजकुमार पाल के घर पर जश्न - hockey team won bronze medal

करमपुर पहुंचे हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल (Video credit: ETV Bharat)

गाजीपुर : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. यह पदक भारतीय टीम को स्पेन को हराने के बाद हासिल हुआ था. भारतीय टीम अब भारत लौट चुकी है. इसके साथ ही टीम के शामिल खिलाड़ी अपने घरों को पहुंच रहे हैं. गाजीपुर के करमपुर गांव के रहने वाले हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल भी ओलंपिक में खेलने वाले वाली हॉकी टीम में शामिल थे. रविवार को वह अपने गांव करमपुर पहुंचे, जहां मेघबारन सिंह स्टेडियम में उनका नागरिक अभिनंदन हुआ. इस मौके पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक से जुड़े अपने तजुर्बे को भी साझा किया.

हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय डिफेंडर खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया. इसके बाद से भारतीय टीम ने एकजुट होकर बेहतर करने का संकल्प लिया. टीम और कोचिंग स्टाफ ने यह संकल्प लिया था कि हॉकी के स्पोर्ट्स इवेंट में भारतीय टीम को मेडल लेकर ही लौटना है. टीम इसके बाद दोगुनी उत्साह से तैयारी करने लगी. रणनीति के तहत पेनल्टी शूटआउट को गोल में तब्दील करने की स्ट्रैटेजी पर भी टीम ने खासतौर से काम किया.

खिलाड़ी राजकुमार पाल ने बताया कि वह बेहद छोटे थे. उनके दो बड़े भाई उन्हें हॉकी खेलने से मना करते थे. भाइयों का कहना था कि राजकुमार पाल अपनी पढ़ाई और घर को वक्त दें, लेकिन राजकुमार पाल का इसके बाद भी हॉकी के प्रति लगाव कम नहीं हुआ. राजकुमार ने बताया कि उनका स्कूल स्टेडियम के ठीक बगल में था. स्कूल के समय से पहले वह घर से निकल जाते थे. पहले स्टेडियम में आकर के अभ्यास करते थे. उसके बाद वह स्कूल में पढ़ने जाते थे. ऐसा करने में उनके पिता ने उनके साथ दिया और उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.


उन्होंने बताया कि जब वह गांव के स्टेडियम में खेलते थे, इस दौरान उन्हें हॉकी के बारे में बहुत कुछ नहीं पता था. जब वह लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, तब इस खेल के अन्य बारीकियां के बारे में उन्हें विस्तार से समझ हुई. उसके बाद उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलने का सपना पाला. राजकुमार ने कहा कि उनके दो बड़े भाई भी हॉकी खिलाड़ी हैं, लेकिन वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. उनके बीच के भाई राजू पाल नेशनल के सिलेक्शन कैंप तक ही पहुंचकर रह गए थे. राजकुमार ने कहा कि उन्होंने इसको एक चुनौती की तरह लिया. उनके दोनों भाइयों को उन पर यकीन था कि वह नेशनल टीम के लिए खेल पाएंगे. बेहतर कोचिंग और अभ्यास के बदौलत वह नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.

खिलाड़ी राजकुमार पाल ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों की आपसी बॉन्डिंग बेहतरीन थी. भारतीय खिलाड़ियों को यह विश्वास था कि टीम फाइनल तक पहुंचेगी, लेकिन इसके साथ ही यह भी संकल्प था कि बिना मेडल लिए टीम को वापस नहीं जाना है. ऐसे में स्पेन को हराकर भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल जीती.

यह भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम ने दिलाया पेरिस में चौथा ब्रॉन्ज, अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे - Paris Olympics 2024

यह भी पढ़ें : इंडियन हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल की जीतते ही ललित के घर मना जश्न, माता-पिता बोले-एतना खुशी हौ जाउने का काऊनो सीमा नाहीं - Paris Olympics 2024


मेघबारन सिंह स्टेडियम के प्रबंधन से जुड़े अनिकेत सिंह ने बताया कि राजकुमार पाल की जीत स्टेडियम के हर एक खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उत्तर प्रदेश सरकार के खेल प्रोत्साहन नीति के तहत राजकुमार पाल को भी ललित उपाध्याय की तरह ही डिप्टी एसपी बनाया जा सकता है. स्टेडियम समय-समय पर हॉकी की एडवांस तकनीकी के तहत खिलाड़ियों का अभ्यास कराने के प्रयास में है, ताकि वैश्विक स्तर की हॉकी प्रतिस्पर्धा में स्टेडियम के खिलाड़ी बेहतर स्थान हासिल कर पाएं.

यह भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, हॉकी के दिग्गज हैं श्रीजेश, अगली पीढियों को प्रेरित करेंगे - Paris Olympics 2024

यह भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खिलाड़ी राजकुमार पाल के घर पर जश्न - hockey team won bronze medal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.