ETV Bharat / state

श्रीनगर में दो विद्यालयों के एकीकरण पर अभिभावकों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Parents protest in Srinagar

Parents protest in Pauri श्रीनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ और राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाबौ का एकीकरण किए जाने के मामले में अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने शासन और प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. पढ़ें पूरी खबर..

Parents protest in Pauri
श्रीनगर में अभिभावकों ने दिया धरना (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 7:16 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ और राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाबौ का एकीकरण किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. ग्रामीणों ने दोनों विद्यालय के एकीकरण पर अपनी आपत्ति जताई है. दरअसल बीते दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका से इस संबंध में अभिभावक संघ के साथ बैठक कर राय जानने के निर्देश दिए थे, जिस पर अभिभावकों ने अपना विरोध जताते हुए सर्व समिति से लिए गए फैसले पर अपना प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा और एकीकरण का विरोध किया.

ग्रामीणों ने कहा कि दोनों स्कूलों का एकीकरण हुआ तो वे अपने बच्चों का दाखिला किसी निजी विद्यालय में करवा देंगे. उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इस बार बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जबकि जिस विद्यालय में एकीकरण होना है, उसका बोर्ड रिजल्ट इस बार बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में वें नहीं चाहते कि छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो.

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दी थी. ये जमीन क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दी गई थी, ना कि विद्यालय एकीकरण के लिए. उन्होंने कहा कि दोनों विद्यालय का एकीकरण हुआ, तो वो शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

डीएम पौड़ी ने कहा कि एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: पौड़ी जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ और राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाबौ का एकीकरण किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. ग्रामीणों ने दोनों विद्यालय के एकीकरण पर अपनी आपत्ति जताई है. दरअसल बीते दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका से इस संबंध में अभिभावक संघ के साथ बैठक कर राय जानने के निर्देश दिए थे, जिस पर अभिभावकों ने अपना विरोध जताते हुए सर्व समिति से लिए गए फैसले पर अपना प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा और एकीकरण का विरोध किया.

ग्रामीणों ने कहा कि दोनों स्कूलों का एकीकरण हुआ तो वे अपने बच्चों का दाखिला किसी निजी विद्यालय में करवा देंगे. उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इस बार बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जबकि जिस विद्यालय में एकीकरण होना है, उसका बोर्ड रिजल्ट इस बार बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में वें नहीं चाहते कि छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो.

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दी थी. ये जमीन क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दी गई थी, ना कि विद्यालय एकीकरण के लिए. उन्होंने कहा कि दोनों विद्यालय का एकीकरण हुआ, तो वो शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

डीएम पौड़ी ने कहा कि एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.