ETV Bharat / state

गोंडाहुर में जिगर के टुकड़े का मां बाप ने किया कत्ल, खून के आंसू रो रहा रहा था परिवार - parents killed their beloved son - PARENTS KILLED THEIR BELOVED SON

स्वतंत्रता दिवस के दिन पखांजुर में युवक के कत्ल की वारदात हुई. पुलिस घटना के बाद लगातार हत्यारों की तलाश में थी. शनिवार को पुलिस ने ये खुलासा किया कि हत्या किसी और नहीं बल्कि मृतक के माता पिता ने ही की है.

PARENTS KILLED THEIR BELOVED SON
जिगर के टुकड़े का कत्ल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 8:39 PM IST

कांकेर: 15 अगस्त को पखांजुर के परलकोट से युवक का रक्त रंजित शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात में धारदार हथियार का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि हत्या की वारदात को युवक के माता पिता ने ही अंजाम दिया. पूरा परिवार मृतक युवक की आदतों की वजह से परेशान था. युवक नशे के चक्कर में चोरी की वारदातें किया करता था. परिवार के लोगों की इससे काफी बदनामी हो रही थी.

नशे के शौक में बना चोर, माता पिता ने उतारा मौत के घाट: पुलिस ने बताया कि ''मृतक युवक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों में शामिल रहता था. परिवार वालों को जब बेटे की इस हरकत का पता चला तो उसे समझाने की भई कोशिश की गई. परिवार के लोगों के समझाने पर युवक अक्सर भड़क जाता और माता पिता के साथ ही मारपीट की कोशिश करता. युवक को नशे के लिए अक्सर दूसरों की बाइक और मोबाइल भी चुराकर घर ले आता था.''

''20 साल के युवक का शव परलकोट से मिला. पखांजूर पुलिस इसकी जांच में लगी थी. जांच के दौरान ये पता चला कि मृतक युवक के माता पिता बेटे की हरकतों से काफी परेशान थे. मृतक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरियां किया करता था. परिवार के लोगों की इससे काफी बदनामी हो रही थी. दिन भर गली मोहल्लों में भी आवारागर्दी किया करता था. परिवार लोग उसकी इन हरकतों से काफी नाराज थे. हत्या वाले दिन भी माता पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ. कई बार वो पिता पर भी हाथ उठा दिया करता था.'' - प्रशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी

माता पिता ने सुधारने की काफी कोशिश की: मृतक बेटे को सुधारने के लिए माता पिता ने उसे काम के लिए नागपुर भी भेजा. लेकिन वहां से भी वो काम छोड़कर वापस घर आ गया. घटना वाले दिन 14 अगस्त की रात को बेटे ने माता पिता से फिर झगड़ा किया. विवाद बढ़ने के बाद माता पिता भी गुस्से में आ गए. आरोप है कि दोनों ने मिलकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. दंपत्ति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के इस्तेमाल में लाई गई टंगिया बरामद कर ली है.

दुर्ग में सगी बहनों ने पैसों के लिए किया नानी का मर्डर - Grandmother murdered in Bhilai
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने स्कूली छात्र की हत्या की, मुखबिरी का लगाया आरोप, कुछ दिन पहले भाई का भी किया था मर्डर - Independence Day
खूनी वारदात से दहला रायगढ़, पत्नी का मर्डर कर शख्स ने की खुदकुशी - Raigarh Murder case

कांकेर: 15 अगस्त को पखांजुर के परलकोट से युवक का रक्त रंजित शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात में धारदार हथियार का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि हत्या की वारदात को युवक के माता पिता ने ही अंजाम दिया. पूरा परिवार मृतक युवक की आदतों की वजह से परेशान था. युवक नशे के चक्कर में चोरी की वारदातें किया करता था. परिवार के लोगों की इससे काफी बदनामी हो रही थी.

नशे के शौक में बना चोर, माता पिता ने उतारा मौत के घाट: पुलिस ने बताया कि ''मृतक युवक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों में शामिल रहता था. परिवार वालों को जब बेटे की इस हरकत का पता चला तो उसे समझाने की भई कोशिश की गई. परिवार के लोगों के समझाने पर युवक अक्सर भड़क जाता और माता पिता के साथ ही मारपीट की कोशिश करता. युवक को नशे के लिए अक्सर दूसरों की बाइक और मोबाइल भी चुराकर घर ले आता था.''

''20 साल के युवक का शव परलकोट से मिला. पखांजूर पुलिस इसकी जांच में लगी थी. जांच के दौरान ये पता चला कि मृतक युवक के माता पिता बेटे की हरकतों से काफी परेशान थे. मृतक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरियां किया करता था. परिवार के लोगों की इससे काफी बदनामी हो रही थी. दिन भर गली मोहल्लों में भी आवारागर्दी किया करता था. परिवार लोग उसकी इन हरकतों से काफी नाराज थे. हत्या वाले दिन भी माता पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ. कई बार वो पिता पर भी हाथ उठा दिया करता था.'' - प्रशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी

माता पिता ने सुधारने की काफी कोशिश की: मृतक बेटे को सुधारने के लिए माता पिता ने उसे काम के लिए नागपुर भी भेजा. लेकिन वहां से भी वो काम छोड़कर वापस घर आ गया. घटना वाले दिन 14 अगस्त की रात को बेटे ने माता पिता से फिर झगड़ा किया. विवाद बढ़ने के बाद माता पिता भी गुस्से में आ गए. आरोप है कि दोनों ने मिलकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. दंपत्ति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के इस्तेमाल में लाई गई टंगिया बरामद कर ली है.

दुर्ग में सगी बहनों ने पैसों के लिए किया नानी का मर्डर - Grandmother murdered in Bhilai
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने स्कूली छात्र की हत्या की, मुखबिरी का लगाया आरोप, कुछ दिन पहले भाई का भी किया था मर्डर - Independence Day
खूनी वारदात से दहला रायगढ़, पत्नी का मर्डर कर शख्स ने की खुदकुशी - Raigarh Murder case
Last Updated : Aug 17, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.