ETV Bharat / state

पारा शिक्षक हत्याकांडः 5 आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर - MURDER ACCUSED ARREST IN SERAIKELA

सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य साजिशकर्ता फिलहाल फरार है.

para-teacher-murder-case-of-5-accused-arrested-with-weapons-in-seraikela
पारा शिक्षक हत्याकांड के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 5:44 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत बड़डीह में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य सूत्रधार बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी लक्खीचरण नायक अब भी फरार हैं.

पुलिस की एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में प्रयुक्त हथियार, गोलियां और वाहन बरामद कर लिए हैं. जिला एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों 13 दिसंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने यशपुर पंचायत की मुखिया के पति व पारा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी (ईटीवी भारत)

इस घटना के बाद गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें आशीष गोराई गम्हरिया, विश्वजीत नायक गांजीया मेन रोड गम्हरिया, अनिल सरदार उर्फ गोंदी बड़डीह गम्हरिया, आनंद दास राजगांव गम्हरिया और सुरज मार्डी बड़डीह गम्हरिया शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल मैगजीन के साथ, 7.65 एमएम के 4 जिंदा कारतूस, पिस्टल की एक खाली मैगजीन, एक लोडेड देसी कट्टा, देसी कट्टा का एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किया गया है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि बीरबल सरदार इस घटना का मुख्य सूत्रधार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार आशीष गोराई का गम्हरिया थाना में पहले से भी मामला दर्ज है. गिरफ्तारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अहम भूमिका निभाई. टीम में गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी थाना के पुलिसकर्मी और तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि अपराधियों की सूचना पुलिस को दे और किसी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों से बचें. इस खुलासे के साथ पुलिस ने हत्याकांड को लेकर लोगों में फैले भय को कम करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जेल में बंद अपराधी ने कराई दीपक सिंह की हत्या, 25 हजार की दी थी सुपारी

धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, परिजनों ने की शव की शिनाख्त

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत बड़डीह में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य सूत्रधार बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी लक्खीचरण नायक अब भी फरार हैं.

पुलिस की एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में प्रयुक्त हथियार, गोलियां और वाहन बरामद कर लिए हैं. जिला एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों 13 दिसंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने यशपुर पंचायत की मुखिया के पति व पारा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी (ईटीवी भारत)

इस घटना के बाद गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें आशीष गोराई गम्हरिया, विश्वजीत नायक गांजीया मेन रोड गम्हरिया, अनिल सरदार उर्फ गोंदी बड़डीह गम्हरिया, आनंद दास राजगांव गम्हरिया और सुरज मार्डी बड़डीह गम्हरिया शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल मैगजीन के साथ, 7.65 एमएम के 4 जिंदा कारतूस, पिस्टल की एक खाली मैगजीन, एक लोडेड देसी कट्टा, देसी कट्टा का एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किया गया है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि बीरबल सरदार इस घटना का मुख्य सूत्रधार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार आशीष गोराई का गम्हरिया थाना में पहले से भी मामला दर्ज है. गिरफ्तारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अहम भूमिका निभाई. टीम में गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी थाना के पुलिसकर्मी और तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि अपराधियों की सूचना पुलिस को दे और किसी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों से बचें. इस खुलासे के साथ पुलिस ने हत्याकांड को लेकर लोगों में फैले भय को कम करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जेल में बंद अपराधी ने कराई दीपक सिंह की हत्या, 25 हजार की दी थी सुपारी

धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, परिजनों ने की शव की शिनाख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.