पूर्णियाः पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की दी जा रही धमकी मामले में आरा से मंगलवार को रामबाबू राय नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी से पूछताछ के बाद पप्पू यादव के करीबी का नाम सामने आया. जांच और पूछताछ के बाद पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी रामबाबू राय को थाने से ही जमानत मिल गई है. जिसके बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर कैसे जमानत मिली. पूर्णिया एसपी ने इस मामले में खुलासा किया.
''गिरफ्तार रामबाबू को जिस आरोप में पकड़ा गया उसमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है, जिस आधार पर उसे थाने से जमानत मिल गई. अनुसंधान जारी है. जिस मोबाइल से धमकी दी गई, उसकी तलाश की जा रही है.''- कार्तिकेय शर्मा, पूर्णिया SP
क्या है कानूनी प्रवाधानः बताया जाता है कि 7 वर्ष से कम सजा वाले मामले में आरोपी को रिमांड पर नहीं लिया जा सकता. इसलिए उसे जमानत दे दी गयी है. पूर्णिया के एसपी ने बताया कि जिस मोबाइल से रामबाबू ने पप्पू यादव को धमकी दी थी वह मोबाइल भी रामबाबू के पास से बरामद नहीं हुआ. रामबाबू ने अपने बयान में स्वीकार किया था कि यह साजिश पप्पू यादव के नजदीकी रहने वाले राजेश यादव ने रची थी.
क्या है मामला: पिछले दिनों पप्पू यादव को धमकी दिए जाने के मामले पूर्णिया के सहायक खजांची थाना मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. पूर्णिया पुलिस ने जांच शुरू की. इस केस में धमकी वाले नंबरों को पुलिस ने खंगाला तो एक अहम सुराग हाथ लगा. इस बीच, पूर्णिया पुलिस की एक टीम ने आरा (भोजपुर) पहुंची. आरा के वार्ड नंबर एक, डुमरिया से रामबाबू राय को पकड़ा. रामबाबू ने और किन-किन लोगों का नाम लिया, पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी अनुसंधान जारी है.
कई बार दी गई धमकी : बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने कई बार मीडिया के सामने आकर कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कभी नेपाल से तो कभी पाकिस्तान से धमकी मिल रही है. पप्पू यादव सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग प्रशासन और सरकार से कर रहे थे. इस बीच गिरफ्तार रामबाबू राय के खुलासे ने नया मोड़ ले लिया है.
ये भी पढ़ें :
- पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बोले पूर्णिया सांसद- 'कहा था नंबर ट्रेस करके दिखाओ'
- सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत
- 'RAW और IB से जांच हो' 24 घंटे के अंदर दोबारा धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव की सरकार से अपील
- 'आखिरी दिन एन्जॉय कर लो, हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास पहुंच गए हैं', पप्पू यादव को फिर धमकी