ETV Bharat / state

'पदाधिकारी और माफिया चला रहे हैं सरकार'- सांसद पप्पू यादव का CM नीतीश पर हमला - Pappu Yadav attacks on CM Nitish

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 10:34 PM IST

mafia running government पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को खराब बताया. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ढलती उम्र को जिम्मेवार बताया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपराधी और माफिया द्वारा सरकार चलाने की बात कही. पढ़िये, विस्तार से.

पप्पू यादव.
पप्पू यादव. (ETV Bharat)
सांसद पप्पू यादव. (ETV Bharat)

बेगूसराय: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'बुजुर्ग' करार दिया है. पटना से पूर्णिया जाने के दौरान बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कह कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो गए हैं. उनकी उम्र हो गई है. सरकार को पदाधिकारी और माफिया चला रहा हैं. इसमें वो क्या कर सकते हैं.

पप्पू का ऑफर: पप्पू यादव ने कहा कि वो अक्सर कहते हैं कि बिहार से अपराध खत्म होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिहार में कोई भी पदाधिकारी पैसा मांगता है तो उसका वीडियो उपलब्ध कराइये. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. साथ ही वीडियो उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखने की भी घोषणा की. पप्पू यादव ने कहा कि डीजीपी आरएस भट्टी को फ्री काम नहीं करने दिया जा रहा है, इसलिए वो बिहार छोड़कर जा रहे हैं.

"बिहार मे लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. पुलिस नाम की कोई चीज नहीं बची है. बिहार, अपराधी और माफिया के भरोसे चल रहा है. डीजीपी को फ्री होकर काम करने नहीं दिया जा रहा."-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

पिक एंड चूज करती है ED: राहुल गांधी ने शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई होने की आशंका जतायी थी. इस पर पप्पू यादव ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ईडी पिक एंड चूज करती है. जो सत्ता में रहता है उसके लिए ईडी नहीं है. जो विपक्ष में बैठा है उसके लिए ही ईडी है. पप्पू यादव ने कहा कि यह एक गलत परिपाटी है. ईडी के द्वारा राहुल गांधी पर कार्रवाई की जाती है तो वह बिल्कुल गलत होगा.

इसे भी पढ़ेंः 'मरना होगा तो कोई बचाएगा क्या?' पप्पू यादव ने की सरकार से 'Z' सिक्योरिटी की मांग, कहा- मेरी जान को खतरा - Pappu Yadav

सांसद पप्पू यादव. (ETV Bharat)

बेगूसराय: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'बुजुर्ग' करार दिया है. पटना से पूर्णिया जाने के दौरान बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कह कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो गए हैं. उनकी उम्र हो गई है. सरकार को पदाधिकारी और माफिया चला रहा हैं. इसमें वो क्या कर सकते हैं.

पप्पू का ऑफर: पप्पू यादव ने कहा कि वो अक्सर कहते हैं कि बिहार से अपराध खत्म होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिहार में कोई भी पदाधिकारी पैसा मांगता है तो उसका वीडियो उपलब्ध कराइये. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. साथ ही वीडियो उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखने की भी घोषणा की. पप्पू यादव ने कहा कि डीजीपी आरएस भट्टी को फ्री काम नहीं करने दिया जा रहा है, इसलिए वो बिहार छोड़कर जा रहे हैं.

"बिहार मे लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. पुलिस नाम की कोई चीज नहीं बची है. बिहार, अपराधी और माफिया के भरोसे चल रहा है. डीजीपी को फ्री होकर काम करने नहीं दिया जा रहा."-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

पिक एंड चूज करती है ED: राहुल गांधी ने शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई होने की आशंका जतायी थी. इस पर पप्पू यादव ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ईडी पिक एंड चूज करती है. जो सत्ता में रहता है उसके लिए ईडी नहीं है. जो विपक्ष में बैठा है उसके लिए ही ईडी है. पप्पू यादव ने कहा कि यह एक गलत परिपाटी है. ईडी के द्वारा राहुल गांधी पर कार्रवाई की जाती है तो वह बिल्कुल गलत होगा.

इसे भी पढ़ेंः 'मरना होगा तो कोई बचाएगा क्या?' पप्पू यादव ने की सरकार से 'Z' सिक्योरिटी की मांग, कहा- मेरी जान को खतरा - Pappu Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.