ETV Bharat / state

आदमखोर पैंथर का आतंक जारी, दूध वाले को बनाना चाहता था शिकार, शूटरों को हर बार चकमा दे रहा है तेंदुआ - Panther Attack

उदयपुर में पैंथर के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के बीच पैंथर ने एक और व्यक्ति पर हमला करने का प्रयास किया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

आदमखोर पैंथर का आतंक
आदमखोर पैंथर का आतंक (ETV Bharat (Symbolic Photo))
आदमखोर पैंथर का आतंक जारी (ETV Bharat udaipur)

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में आदमखोर पैंथर का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पैंथर के हमले के रोज मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार रात को भी दूध बेचने वाले पर पैंथर ने हमले का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार पैंथर को देखकर तेज स्पीड में अपनी बाइक को भगा कर ले गया. पैंथर ने भी करीब 200 मीटर तक बाइक सवार का पीछा किया.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी : स्थानीय लोगों ने बताया कि सरदारपुरा गांव निवासी कालू सिंह रोजाना की तरह बाइक पर दूध बेचने के लिए जा रहा था. ढोल गांव के सरकारी स्कूल से करीब एक किलोमीटर आगे कमोल रोड पर सड़क के पास दुबक कर बैठे पैंथर ने उस पर लपकते हुए हमला करने का प्रयास किया. कालू सिंह ने बताया कि लेपर्ड को देखकर एक बार तो वह घबरा गया, लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए एक ही बात ठानी की बाइक को स्पीड से यहां से निकालना है.

इसे भी पढ़ें. गोगुंदा में पैंथर को रणनीति से शूट करने की तैयारी - Panther Terror in Udaipur

पैंथर को पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन : आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया है. इसके लिए जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर इमरजेंसी रिस्पांस टीम गोगुंदा में सर्च कर रही है. पहली टीम 4 से 6 अक्टूबर तक गोगुंदा में रहेगी, जिसे सीसीएफ वाइल्ड लाइफ जयपुर टी मोहन राज लीड कर रहे हैं. स्पेशल ऑपरेशन के तहत पैंथर के सर्च में लगी टीमों में बदलाव किया गया है. अब टीमों की संख्या 10 की बजाय 13 कर दी गई है.

वन विभाग के एक-एक रेंजर इन टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. इन टीमों में वनकर्मी, पुलिस और स्थानीय लोग भी शामिल हैं. वन विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पूरे ऑपरेशन के संचालन के लिए पांच ग्रुप बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर से बुलाए गए शूटर भी इन टीमों में शामिल हैं. करीब 12 से अधिक शूटर तैनात किए गए हैं.

पढे़ं. उदयपुर में आदमखोर पैंथर को शूट करने के आदेश जारी, 12 दिन में 7 लोगों को उतार चुका मौत के घाट - Panther Attack

उदयपुर मुख्य वन संरक्षक सुनील ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन के लिए टीम गोगुंदा पहुंच चुकी है. उनके नेतृत्व में ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई है. जल्दी पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा. यदि ट्रेंकुलाइज करने में सफलता नहीं मिली तो शूट करना अंतिम रास्ता होगा. वन विभाग ने अब पैंथर को पकड़ने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पैंथर फिलहाल भूखा है, इसलिए वह अपनी भूख मिटाने के लिए इंसानों पर हमला कर रहा है. दूसरी तरफ शूटर और पुलिसकर्मी शिकारी की तरह पोजीशन लेकर पैंथर को शूट करने की तैयारी में हैं.

आदमखोर पैंथर का आतंक जारी (ETV Bharat udaipur)

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में आदमखोर पैंथर का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पैंथर के हमले के रोज मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार रात को भी दूध बेचने वाले पर पैंथर ने हमले का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार पैंथर को देखकर तेज स्पीड में अपनी बाइक को भगा कर ले गया. पैंथर ने भी करीब 200 मीटर तक बाइक सवार का पीछा किया.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी : स्थानीय लोगों ने बताया कि सरदारपुरा गांव निवासी कालू सिंह रोजाना की तरह बाइक पर दूध बेचने के लिए जा रहा था. ढोल गांव के सरकारी स्कूल से करीब एक किलोमीटर आगे कमोल रोड पर सड़क के पास दुबक कर बैठे पैंथर ने उस पर लपकते हुए हमला करने का प्रयास किया. कालू सिंह ने बताया कि लेपर्ड को देखकर एक बार तो वह घबरा गया, लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए एक ही बात ठानी की बाइक को स्पीड से यहां से निकालना है.

इसे भी पढ़ें. गोगुंदा में पैंथर को रणनीति से शूट करने की तैयारी - Panther Terror in Udaipur

पैंथर को पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन : आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया है. इसके लिए जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर इमरजेंसी रिस्पांस टीम गोगुंदा में सर्च कर रही है. पहली टीम 4 से 6 अक्टूबर तक गोगुंदा में रहेगी, जिसे सीसीएफ वाइल्ड लाइफ जयपुर टी मोहन राज लीड कर रहे हैं. स्पेशल ऑपरेशन के तहत पैंथर के सर्च में लगी टीमों में बदलाव किया गया है. अब टीमों की संख्या 10 की बजाय 13 कर दी गई है.

वन विभाग के एक-एक रेंजर इन टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. इन टीमों में वनकर्मी, पुलिस और स्थानीय लोग भी शामिल हैं. वन विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पूरे ऑपरेशन के संचालन के लिए पांच ग्रुप बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर से बुलाए गए शूटर भी इन टीमों में शामिल हैं. करीब 12 से अधिक शूटर तैनात किए गए हैं.

पढे़ं. उदयपुर में आदमखोर पैंथर को शूट करने के आदेश जारी, 12 दिन में 7 लोगों को उतार चुका मौत के घाट - Panther Attack

उदयपुर मुख्य वन संरक्षक सुनील ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन के लिए टीम गोगुंदा पहुंच चुकी है. उनके नेतृत्व में ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई है. जल्दी पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा. यदि ट्रेंकुलाइज करने में सफलता नहीं मिली तो शूट करना अंतिम रास्ता होगा. वन विभाग ने अब पैंथर को पकड़ने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पैंथर फिलहाल भूखा है, इसलिए वह अपनी भूख मिटाने के लिए इंसानों पर हमला कर रहा है. दूसरी तरफ शूटर और पुलिसकर्मी शिकारी की तरह पोजीशन लेकर पैंथर को शूट करने की तैयारी में हैं.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.