ETV Bharat / state

उदयपुर में आदमखोर पैंथर को शूट करने के आदेश जारी, 12 दिन में 7 लोगों को उतार चुका मौत के घाट - Panther Attack - PANTHER ATTACK

Orders to shoot the panther : उदयपुर में आदमखोर पैंथर ने एक और शिकार किया है. सोमवार को पैंथर ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जिसका शव मंगलवार सुबह मिला है. इसके बाद पैंथर को शूट करने के आदेश जारी किए गए हैं.

उदयपुर में पैंथर ने ली एक और जान
उदयपुर में पैंथर ने ली एक और जान (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 2:20 PM IST

अधिकारी पहुंचे मौके पर (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पैंथर ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया है. राठौड़ों का गुड़ा में मंगलवार सुबह एक और महिला का शव मिला है. गोगुंदा इलाके में पिछले 12 दिनों में सात लोगों की पैंथर के हमले के कारण मौत हो चुकी है. पूरे इलाके में दहशत और डर का माहौल है. इसको देखते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने पैंथर को सशर्त शूट करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल गोगुंदा पहुंच गए हैं. आर्मी और वन विभाग ने वृहद स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

वन विभाग के सीनियर अधिकारी सुनील चितरी ने बताया कि पैंथर को शूट करने की आदेश जारी किए जा चुके हैं. इस पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग आर्मी और पुलिस की टीम पूरे जंगल को सर्च कर रही है. इसके अलावा ट्रेंकुलाइजर टीम भी मौजूद है. वन विभाग के सीनियर अधिकारी अजय चित्तौड़ा ने बताया कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए घरों से अकेले नहीं निकलें. 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी 80 से ज्यादा वन कर्मी इसके अलावा जोधपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद की टीम बुलाई गई है. कलेक्टर, एसपी के साथ जयपुर से सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

पैंथर को शूट करने के आदेश जारी
पैंथर को शूट करने के आदेश जारी (ETV Bharat)

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में बैल को चारा डाल रही थी. तभी दुबक कर बैठे पैंथर ने अचानक उसपर हमला कर दिया. पैंथर ने महिला की गर्दन को जबड़े में दबाया और उसे घसीटकर खेत की तरफ ले जाने लगा, तभी आंगन में हो-हल्ला सुनकर घर से महिला की जेठानी, सास और बच्चे दौड़कर बाहर आए. परिवार के लोगों के चिल्लाने पर पैंथर महिला को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. हमले में महिला कमला कुंवर (55) पति उमसिंह सिसोदिया की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें. उदयपुर में आदमखोर पैंथर, हमले में अब तक 6 लोगों की मौत, डर के साये में गुजर रहा हर एक दिन - Panther Attack in Udaipur

बाइक सवार पर भी किया हमला : सोमवार रात को एक बार फिर पैंथर की दहशत देखने को मिली. राठौड़ों का गुड़ा में सोमवार देर रात बाइक सवार मोहन लाल मेघवाल उदयपुर से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर झाड़ी में दुबक कर बैठे पैंथर ने हमले का प्रयास किया. मोहन के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. साथ ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद अधिकारियों ने उस घटनास्थल पर पिंजरा लगवाया है.

वन विभाग के अधिकारी और आर्मी मैदान में : इस आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें जुटी हुईं हैं. वहीं, जोधपुर से और अन्य जगहों से भी टीम बुलवाई गई है. पुजारी के शिकार के बाद राठौड़ों का गुड़ा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. जोधपुर से वन विभाग के शूटर, रणथम्भौर से वन विभाग के चार जवान और 11 आर्मी के सैनिक इलाके में सर्च कर रहे हैं. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. पैंथर को पकड़ने के लिए 3 पिंजरे लगाए गए हैं. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. वन विभाग के 7 रेंजर और 80 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले पैंथर 6 लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

अधिकारी पहुंचे मौके पर (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पैंथर ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया है. राठौड़ों का गुड़ा में मंगलवार सुबह एक और महिला का शव मिला है. गोगुंदा इलाके में पिछले 12 दिनों में सात लोगों की पैंथर के हमले के कारण मौत हो चुकी है. पूरे इलाके में दहशत और डर का माहौल है. इसको देखते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने पैंथर को सशर्त शूट करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल गोगुंदा पहुंच गए हैं. आर्मी और वन विभाग ने वृहद स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

वन विभाग के सीनियर अधिकारी सुनील चितरी ने बताया कि पैंथर को शूट करने की आदेश जारी किए जा चुके हैं. इस पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग आर्मी और पुलिस की टीम पूरे जंगल को सर्च कर रही है. इसके अलावा ट्रेंकुलाइजर टीम भी मौजूद है. वन विभाग के सीनियर अधिकारी अजय चित्तौड़ा ने बताया कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए घरों से अकेले नहीं निकलें. 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी 80 से ज्यादा वन कर्मी इसके अलावा जोधपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद की टीम बुलाई गई है. कलेक्टर, एसपी के साथ जयपुर से सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

पैंथर को शूट करने के आदेश जारी
पैंथर को शूट करने के आदेश जारी (ETV Bharat)

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में बैल को चारा डाल रही थी. तभी दुबक कर बैठे पैंथर ने अचानक उसपर हमला कर दिया. पैंथर ने महिला की गर्दन को जबड़े में दबाया और उसे घसीटकर खेत की तरफ ले जाने लगा, तभी आंगन में हो-हल्ला सुनकर घर से महिला की जेठानी, सास और बच्चे दौड़कर बाहर आए. परिवार के लोगों के चिल्लाने पर पैंथर महिला को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. हमले में महिला कमला कुंवर (55) पति उमसिंह सिसोदिया की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें. उदयपुर में आदमखोर पैंथर, हमले में अब तक 6 लोगों की मौत, डर के साये में गुजर रहा हर एक दिन - Panther Attack in Udaipur

बाइक सवार पर भी किया हमला : सोमवार रात को एक बार फिर पैंथर की दहशत देखने को मिली. राठौड़ों का गुड़ा में सोमवार देर रात बाइक सवार मोहन लाल मेघवाल उदयपुर से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर झाड़ी में दुबक कर बैठे पैंथर ने हमले का प्रयास किया. मोहन के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. साथ ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद अधिकारियों ने उस घटनास्थल पर पिंजरा लगवाया है.

वन विभाग के अधिकारी और आर्मी मैदान में : इस आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें जुटी हुईं हैं. वहीं, जोधपुर से और अन्य जगहों से भी टीम बुलवाई गई है. पुजारी के शिकार के बाद राठौड़ों का गुड़ा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. जोधपुर से वन विभाग के शूटर, रणथम्भौर से वन विभाग के चार जवान और 11 आर्मी के सैनिक इलाके में सर्च कर रहे हैं. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. पैंथर को पकड़ने के लिए 3 पिंजरे लगाए गए हैं. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. वन विभाग के 7 रेंजर और 80 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले पैंथर 6 लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

Last Updated : Oct 1, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.