पन्ना। अगर आप मोबाइल फोन के शौकीन हैं या आपके पास फोन है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन ब्लास्ट की वजह बेहद हैरान करने वाली है.
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
दरअसल, ये मामला जिले के इटवां गांव का है. यहां की एक 30 वर्षीय महिला का हाथ मोबाइल की बैटरी फटने से घायल हो गया है. महिला की बहन माया गोंड़ ने कहा, ' बहन का मोबाइल खराब हो गया था जिससे वह मोबाइल की बैटरी को हाथ में लेकर कुछ कर रही थी. तभी अचानक बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिससे उसका एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. तेजी से खून बहने की वजह से हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद हम लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया. कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंच गई. जिससे उसे जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है.'
बैटरी को पत्थर से तोड़ रही थी महिला
फिलहाल यहां महिला का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने महिला की हालत स्थिर बताई है. होश आने पर पुलिस ने महिला के बयान लेकर मामले को विवेचना में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का मोबाइल खराब हो चुका था और महिला मोबाइल से बैटरी निकाल कर पत्थर से तोड़ रही थी. उसी समय बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिससे उसका वह घायल हो गई.