ETV Bharat / state

पन्ना के महामती प्राणनाथ जी मांदिर में होली का अद्भुत आनंद, फूलों के साथ बरसा केसर का रंग - PrannathJi temple holi celebration - PRANNATHJI TEMPLE HOLI CELEBRATION

मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित महामती प्राणनाथ जी मंदिर प्रांगण में होली का अलग ही नजारा दिखा. यहां फूलों के साथ ही केसर रंग के अलावा शुद्ध गुलाल से होली खेली गई. मंदिर में रातभर फाग गायन चला. यहां होली मनाने के लिए विदेश भी श्रीजी के भक्त पहुंचे.

PrannathJi temple holi celebration
पन्ना के महामती प्राणनाथ जी मांदिर में बरसा केसर का रंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 9:50 AM IST

पन्ना के महामती प्राणनाथ जी मांदिर में होली का अद्भुत आनंद

पन्ना। पूरे जिले में सोमवार को होली की धूम रही. महामती प्राणनाथ जी मंदिर प्रांगण में मथुरा व वृंदावन की तर्ज पर हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोगों ने आकर श्रृद्धाभाव से होली पर्व मनाया. खास बात ये है कि यहां केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग नहीं होता. सिर्फ फूलों के रंग के साथ ही शुद्ध गुलाल केसर के रंग का इस्तेमाल होली में किया जाता है. सबको पहले से बता दिया जाता है किसी को भी केमिकलयुक्त गुलाल का इस्तेमाल नहीं करना. सभी भक्त इन निर्देशों को मानते हैं.

चांदी की पिचकारी से केसर रंग की बरसात

महामती प्राणनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार सुबह से भक्तों का आना शुरू हो गया. यहां दिनभर फागों का दौर चलता रहा. महामती प्राणनाथ जी मंदिर में होलिकादहन के एक दिन पूर्व ही फागों के स्वरलहरी बिखरने लगती हैं. इस दौरान का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है. होली जलने के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से फागों का गायन शुरू होता है, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी शामिल रहते हैं. शाम 4 बजे से माहौल बदलने लगता है. हजारों श्रद्धालु श्रीजी के रंग में रंगने लगते हैं. यहां चांदी की पिचकारी में रंग भरकर सभी श्रद्धालु केसर मिश्रित सुगंधित रंगों के साथ-साथ फूलों की पंखुड़ियों की बरसात करते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मैहर के जगन्नाथ मंदिर में होली के दिन चढ़ता है कढ़ी-भात, डिप्टी CM ने श्रद्धालुओं को बांटा आटिका प्रसाद

यहां एक माह तक मनाई जाती है होली, महाशिवरात्रि से होती है आदिवासियों की शिमगा होली की शुरुआत

विदेश से भी आते हैं प्राणनाथ जी के भक्त

मंदिर प्रागण में ये अनूठी होली की शाम 6 बजे तक चलती रहती है. इसके बाद पुनः रात्रि 10 बजे से फागों के स्वरलहरी गायन शुरू होता है, जो पूरी रात चलता है. बता दें कि पन्ना स्थित श्री पद्मावतीपुरी धाम प्रणामी सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है. मथुरा-वृन्दावन की तरह होली देखने के लिए जिले के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी यहां पहुंचते हैं. खास बात ये है कि यहां शामिल होने गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित नेपाल व अमेरिका से भी श्रद्धालुगण पहुंचे हैं.

पन्ना के महामती प्राणनाथ जी मांदिर में होली का अद्भुत आनंद

पन्ना। पूरे जिले में सोमवार को होली की धूम रही. महामती प्राणनाथ जी मंदिर प्रांगण में मथुरा व वृंदावन की तर्ज पर हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोगों ने आकर श्रृद्धाभाव से होली पर्व मनाया. खास बात ये है कि यहां केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग नहीं होता. सिर्फ फूलों के रंग के साथ ही शुद्ध गुलाल केसर के रंग का इस्तेमाल होली में किया जाता है. सबको पहले से बता दिया जाता है किसी को भी केमिकलयुक्त गुलाल का इस्तेमाल नहीं करना. सभी भक्त इन निर्देशों को मानते हैं.

चांदी की पिचकारी से केसर रंग की बरसात

महामती प्राणनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार सुबह से भक्तों का आना शुरू हो गया. यहां दिनभर फागों का दौर चलता रहा. महामती प्राणनाथ जी मंदिर में होलिकादहन के एक दिन पूर्व ही फागों के स्वरलहरी बिखरने लगती हैं. इस दौरान का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है. होली जलने के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से फागों का गायन शुरू होता है, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी शामिल रहते हैं. शाम 4 बजे से माहौल बदलने लगता है. हजारों श्रद्धालु श्रीजी के रंग में रंगने लगते हैं. यहां चांदी की पिचकारी में रंग भरकर सभी श्रद्धालु केसर मिश्रित सुगंधित रंगों के साथ-साथ फूलों की पंखुड़ियों की बरसात करते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मैहर के जगन्नाथ मंदिर में होली के दिन चढ़ता है कढ़ी-भात, डिप्टी CM ने श्रद्धालुओं को बांटा आटिका प्रसाद

यहां एक माह तक मनाई जाती है होली, महाशिवरात्रि से होती है आदिवासियों की शिमगा होली की शुरुआत

विदेश से भी आते हैं प्राणनाथ जी के भक्त

मंदिर प्रागण में ये अनूठी होली की शाम 6 बजे तक चलती रहती है. इसके बाद पुनः रात्रि 10 बजे से फागों के स्वरलहरी गायन शुरू होता है, जो पूरी रात चलता है. बता दें कि पन्ना स्थित श्री पद्मावतीपुरी धाम प्रणामी सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है. मथुरा-वृन्दावन की तरह होली देखने के लिए जिले के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी यहां पहुंचते हैं. खास बात ये है कि यहां शामिल होने गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित नेपाल व अमेरिका से भी श्रद्धालुगण पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.