झांसी : जिले में गुरुवार को मालगाड़ी में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और बम स्क्वायड टीम मालगाड़ी की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची. जांच में पुलिस ने एक ट्रैकिंग डिवाइस जीपीएस बरामद की है. वहीं दूसरी ओर पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोटक के साथ आतंकियों के सफर करने की सूचना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक रोककर उसकी सघन चेकिंग कराई गई. चेकिंग के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
बिजौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी मालगाड़ी : जानकारी के मुताबिक, झांसी के प्रेमनगर थाना इलाके के बिजौली चौकी के पास से गुजरती रेलवे लाइन पर छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही मालगाड़ी में जीआरपी पुलिस को बम होने सूचना मिली. मालगाड़ी में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद जीआरपी सीओ नईम मंसूरी ने तत्काल झांसी एसएसपी को सूचना दी. झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि थाना प्रेमनगर पुलिस को बिजौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में बम होने की सूचना मिली थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए वह पुलिस और बम स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल की. मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की.
अधिकारियों ने ली राहत की सांस : झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि मालगाड़ी में लदे कोयले को ट्रैक करने के लिए कंपनी की ओर से ट्रैकिंग डिवाइस जीपीएस लगाया गया था. टीम ने गंभीरता से जांच करने के बाद ट्रैकिंग डिवाइस जीपीएस होने की सूचना रेल विभाग को दी. जिसके बाद जानकारी मिली कि मालगाड़ी में जा रहे कोयले को चोरी से बचाने के लिए मालिक की ओर से ट्रैकिंग डिवाइस जीपीएस लगाया गया था. ट्रैकिंग डिवाइस मिलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
फिरोजाबाद में तीन घंटे तक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में तलाशी : पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में विस्फोटक के साथ आतंकियों के सफर करने की सूचना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ट्रेन को फिरोजाबाद जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक रोककर उसकी सघन चेकिंग कराई गई, लेकिन ट्रेन में कोई भी संदिग्ध सामान या कोई व्यक्ति नहीं मिला. करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस अफसरों ने बताया कि ट्रेन में आतंकियों की सूचना अफवाह थी. जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिये रेलवे के कंट्रोल रूम को जानकारी दी थी कि पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में कुछ आतंकी विस्फोटक लेकर दिल्ली जा रहे हैं. कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर ट्रेन को रात में करीब ढाई बजे टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका गया. तीन घंटे तक उसकी सघन जांच पड़ताल कराई गई. सोते हुए यात्रियों को जगाकर उनका सामान चेक किया गया. सघन तलाशी के बाद भी जब किसी के पास से कुछ नहीं मिला तो रेलगाड़ी को गुरुवार सुबह लगभग छह बजे दिल्ली के रवाना किया गया.
इंस्पेक्टर आरपीएफ अमित सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया एक्स से मिली सूचना के आधार पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की सघन चेकिंग कराई गई थी. किसी आपत्तिजनक वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति के न मिलने पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. ट्रेन में आतंकी होने की सूचना झूठी थी.