जयपुर. राजधानी जयपुर में चलती ट्रेन के कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार अल सुबह जयपुर के खातीपुरा और जगतपुरा के बीच सीबीआई फाटक के पास ट्रेन के कोच में धुआं निकलता देख कर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन के एसी कोच में आग लगी थी. यात्रियों ने तुरंत ट्रेन रुकवाकर अपनी जान बचाई. जानकारी मिलते ही तुरंत ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. रेलवे कर्मचारियों ने कोच को ट्रेन से अलग किया. इस दौरान यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे के बाद कोच बदलकर ट्रेन को वापस रवाना किया गया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक आज सुबह सीबीआई फाटक के पास साबरमती दौलतपुर चौक ट्रेन के कोच में अचानक धुआं निकलता हुआ नजर आया. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन को रुकवाया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे सबसे पहले जिस कोच में आग लगी थी, उसे ट्रेन से अलग किया गया. रेलवे कर्मचारियों ने कोच को ट्रेन से अलग किया और करीब 1 घंटे बाद कोच बदल कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. आग की घटना से किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धधकी चलती हुई मालगाड़ी, दो कोचों में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा
शुक्रवार अल सुबह खातीपुरा और जगतपुरा के बीच सीबीआई फाटक के पास साबरमती दौलतपुर चौक ट्रेन के कोच में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ट्रेन के एसी कोच से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. यात्रियों ने ट्रेन रुकवाई और नीचे कूद कर अपनी जान बचाई. कई यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. यात्रियों में डर का माहौल बन गया. ट्रेन के अन्य कोच में बैठे यात्री भी बाहर निकलने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे. रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के कोच को अलग किया. दमकल की गाड़ी को भी मौके पर बुलवाकर आग को बुझाया गया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. रेलवे की अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचक हालात का जाजया लिया. करीब 1 घंटे तक यात्री भी परेशान होते रहे. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन का कोच बदलकर रवाना किया. आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.