ETV Bharat / state

दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - स्कूल में बम

Bomb threat in school: दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को बम होने की सूचना मिलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. स्कूल प्रशासन से सूचना मिलते ही स्कूल को खाली कराया.

प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना से मचा हड़कंप
प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना से मचा हड़कंप
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ये सूचना दी गई कि स्कूल में बम है. सूचना मिलने के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया. इससे बच्चे, शिक्षक और पैरेंट्स दहशत में आ गए और अफरा- तफरी मच गई. बम होने की सूचना जैसे ही ई-मेल से स्कूल प्रशासन को मिली, तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी स्कूल पहुंच गए और सभी बच्चों को पहले स्कूल से बाहर निकाला.

वहीं पुलिस की कई टीम बम स्क्वायड के साथ-साथ स्कूल के भीतर चप्पे चप्पे की तलाशी में जुट गई. दिल्ली पुलिस सूत्रों से फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की गई छानबीन और जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब तक की जांच से यह पता चल रहा है कि यह एक झूठी सूचना थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन को स्कूल में बम होने की जानकारी ईमेल के जरिए मिली थी, जिसमें ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार 10 बजे के करीब स्कूल को ईमेल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

ये भी पढ़ें : अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 26 गिरफ्तार

स्कूल में बम की जानकारी जैसे ही बच्चों के पेरेंट्स को मिली सभी पेरेंट्स स्कूल की तरफ भागे. हालांकि तब तक पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. स्कूल में बम की पूरी तरह तलाशी खत्म करने के साथ-साथ पुलिस उसे मेल को भी वेरीफाई कर रही है, जिससे यह धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ये सूचना दी गई कि स्कूल में बम है. सूचना मिलने के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया. इससे बच्चे, शिक्षक और पैरेंट्स दहशत में आ गए और अफरा- तफरी मच गई. बम होने की सूचना जैसे ही ई-मेल से स्कूल प्रशासन को मिली, तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी स्कूल पहुंच गए और सभी बच्चों को पहले स्कूल से बाहर निकाला.

वहीं पुलिस की कई टीम बम स्क्वायड के साथ-साथ स्कूल के भीतर चप्पे चप्पे की तलाशी में जुट गई. दिल्ली पुलिस सूत्रों से फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की गई छानबीन और जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब तक की जांच से यह पता चल रहा है कि यह एक झूठी सूचना थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन को स्कूल में बम होने की जानकारी ईमेल के जरिए मिली थी, जिसमें ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार 10 बजे के करीब स्कूल को ईमेल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

ये भी पढ़ें : अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 26 गिरफ्तार

स्कूल में बम की जानकारी जैसे ही बच्चों के पेरेंट्स को मिली सभी पेरेंट्स स्कूल की तरफ भागे. हालांकि तब तक पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. स्कूल में बम की पूरी तरह तलाशी खत्म करने के साथ-साथ पुलिस उसे मेल को भी वेरीफाई कर रही है, जिससे यह धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.