दुर्ग : सावन के पवित्र महीने में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने वाला है.जिसमें कथावाचक प्रदीप मिश्रा भिलाई जयंती स्टेडियम में भक्तों को शिवभक्ति में लीन करने आ रहे हैं. इस कथा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि बोल बम सेवा एवं कल्याण सीमित 25 जुलाई से 31 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन करवा रही है.इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) अपने श्रीमुख से एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करेंगे.
अंतिम चरण में है तैयारियां : आयोजन को लेकर आयोजन समिति की तैयारियां अंतिम चरण है. लगातार शासन- प्रशासन से चर्चा कर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.आयोजन में रोजाना लाखों की संख्या में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण सहित पार्किंग, पेयजल और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए हजारों स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवाएं देंगे.
कब होगी कथा शुरु ?: कथा का शुभारंभ 24 जुलाई को सुबह 10 बजे, गणेश मंदिर सेक्टर 05 से आयोजित होने वाली कलश यात्रा से किया जाएगा. जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित होंगी.आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाली मातृ शक्तियों से यात्रा में उपयुक्त होने वाली कलश एवं पूजन सामग्री के साथ पीली और लाल साड़ी पहनने का अनुरोध किया है.
वाटरप्रूफ पंडाल में जुटेंगे शिवभक्त : कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रखा गया है. जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में तीन मुख्य बड़े पंडाल तैयार हो रहे हैं. पंडाल करीब 1.35 लाख स्केवयर फीट का है.जिसमें भक्तजन एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे. बारिश को देखते हुए पूरी तरह से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी ना हो.इसका ध्यान रखा जा रहा है.2 हजार से अधिक स्वयंसेवकों पूरे समय श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यवस्थाओं में निरंतर अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं ताकि वे पूरे आनंद से कथा सुन सके.
पुलिस ने यातायात व्यवस्था की दुरुस्त : शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ जुटने का अनुमान है.लिहाजा यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई है. रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं.