धमतरी: धमतरी में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्म के दोषियोंं को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि दुष्कर्म के दोषी इंसान नहीं रावण होते हैं. ऐसे रावण को सजा जरुर मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि ''ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा जरुर मिलनी चाहिए''.
दुष्कर्म करने वालों पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान: जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बीते दिनों धमतरी में थे. धमतरी में कथा सुनाते हुए कथावाचक ने कहा कि समाज में दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं. आपराधिक चरित्र वाले लोग गलत कामों में लगे हैं. मोबाइल पर गलत चीजें देखी जा रही हैं. मेरा निवेदन है कि जिस गांव, जिस शहर और जिस कस्बे में गलत काम हो रहा है, ऐसे आरोपी को उसके घर की चौखट पर जला देना चाहिए.
आज माता-पिता को अपने बेटियों की रक्षा खुद करनी होगी. कोई दूसरा उनकी रक्षा करने नहीं आएगा. अगर बच्चियों को स्कूल कॉलेज भेज रहे हो तो उन्हें डंडा, भाला, तलवारबाजी और कराटे के गुण भी सिखाओ.- पंडित प्रदीप मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक
पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर सीएम की प्रतिक्रिया: रायपुर में एनएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम साय से जब इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना था कि इस तरह के कृत्य में जो भी शामिल रहता है वो किसी रावण से कम नहीं है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.