ETV Bharat / state

धमतरी में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा - "दशहरे पर रावण नहीं दुष्कर्मी जलें" - Pradeep Mishra statement for rapist - PRADEEP MISHRA STATEMENT FOR RAPIST

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्म के दोषियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ''इन दिनों बच्चियों के साथ अपराध बढ़ रहा है. दशहरे पर रावण नहीं दुष्कर्मियों को जलाना चाहिए. सीएम विष्णु देव साय ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर कहा कि '' ऐसे काम करने वालों को सजा जरुर मिलनी चाहिए.''

Pandit Pradeep Mishra big statement for rapist
पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 9:38 PM IST

धमतरी: धमतरी में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्म के दोषियोंं को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि दुष्कर्म के दोषी इंसान नहीं रावण होते हैं. ऐसे रावण को सजा जरुर मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि ''ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा जरुर मिलनी चाहिए''.

दुष्कर्म करने वालों पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान: जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बीते दिनों धमतरी में थे. धमतरी में कथा सुनाते हुए कथावाचक ने कहा कि समाज में दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं. आपराधिक चरित्र वाले लोग गलत कामों में लगे हैं. मोबाइल पर गलत चीजें देखी जा रही हैं. मेरा निवेदन है कि जिस गांव, जिस शहर और जिस कस्बे में गलत काम हो रहा है, ऐसे आरोपी को उसके घर की चौखट पर जला देना चाहिए.

आज माता-पिता को अपने बेटियों की रक्षा खुद करनी होगी. कोई दूसरा उनकी रक्षा करने नहीं आएगा. अगर बच्चियों को स्कूल कॉलेज भेज रहे हो तो उन्हें डंडा, भाला, तलवारबाजी और कराटे के गुण भी सिखाओ.- पंडित प्रदीप मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर सीएम की प्रतिक्रिया: रायपुर में एनएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम साय से जब इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना था कि इस तरह के कृत्य में जो भी शामिल रहता है वो किसी रावण से कम नहीं है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सीएम विष्णुदेव साय की NSS के लिए बड़ी घोषणा, दुष्कर्म पर दिए प्रदीप मिश्रा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया - NSS foundation day
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे धमतरी, रुद्रेश्वर महादेव के किए दर्शन - Pandit Pradeep Mishra in Dhamtari
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का वर्चुअल आयोजन, ऑनलाइन भक्त शिवभक्ति में डूबे - Shiv Mahapuran katha

धमतरी: धमतरी में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्म के दोषियोंं को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि दुष्कर्म के दोषी इंसान नहीं रावण होते हैं. ऐसे रावण को सजा जरुर मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि ''ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा जरुर मिलनी चाहिए''.

दुष्कर्म करने वालों पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान: जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बीते दिनों धमतरी में थे. धमतरी में कथा सुनाते हुए कथावाचक ने कहा कि समाज में दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं. आपराधिक चरित्र वाले लोग गलत कामों में लगे हैं. मोबाइल पर गलत चीजें देखी जा रही हैं. मेरा निवेदन है कि जिस गांव, जिस शहर और जिस कस्बे में गलत काम हो रहा है, ऐसे आरोपी को उसके घर की चौखट पर जला देना चाहिए.

आज माता-पिता को अपने बेटियों की रक्षा खुद करनी होगी. कोई दूसरा उनकी रक्षा करने नहीं आएगा. अगर बच्चियों को स्कूल कॉलेज भेज रहे हो तो उन्हें डंडा, भाला, तलवारबाजी और कराटे के गुण भी सिखाओ.- पंडित प्रदीप मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर सीएम की प्रतिक्रिया: रायपुर में एनएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम साय से जब इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना था कि इस तरह के कृत्य में जो भी शामिल रहता है वो किसी रावण से कम नहीं है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सीएम विष्णुदेव साय की NSS के लिए बड़ी घोषणा, दुष्कर्म पर दिए प्रदीप मिश्रा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया - NSS foundation day
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे धमतरी, रुद्रेश्वर महादेव के किए दर्शन - Pandit Pradeep Mishra in Dhamtari
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का वर्चुअल आयोजन, ऑनलाइन भक्त शिवभक्ति में डूबे - Shiv Mahapuran katha
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.