ETV Bharat / state

पंचकूला नगर निगम को आज तक नहीं मिल सकी संयुक्त इमारत, अब होगा नया टेंडर - Panchkula Municipal Corporation - PANCHKULA MUNICIPAL CORPORATION

Panchkula Municipal Corporation: 2019 में ऐलान के बाद भी पंचकूला नगर निगम को आज तक अपनी संयुक्त इमारत का इंतजार है. मामला हाईकोर्ट तक गया जहां विवाद तो खत्म हो गया लेकिन बिल्डिंग निर्माण को लेकर अभी नया टेंडर घोषित होना है.

Panchkula Municipal Corporation
सेक्टर 4 में पंचकूला नगर निगम की ब्रांच (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 9, 2024, 9:11 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में 2019 में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद पंचकूला नगर निगम की सभी ब्रांच को एक नई संयुक्त बिल्डिंग में लाने का फैसला किया गया था. क्योंकि नगर निगम की ब्रांच सेक्टर-4 और सेक्टर-14 में स्थित निगम की दो अलग-अलग इमारतों में हैं. अक्टूबर में फिर एक बार विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन पंचकूला नगर निगम को एक ही सेक्टर में अपनी संयुक्त इमारत आज तक नहीं मिल सकी है.

हाईकोर्ट से सुलझा निगम-ठेकेदार का विवाद

पंचकूला नगर निगम की नई इमारत का निर्माण सेक्टर-3 में होना था. लेकिन निर्माणाधीन निगम बिल्डिंग के लिए जारी टेंडर के अलॉटी और अफसरों के बीच विवाद खड़ा हो गया. ऐसे में अलॉटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से मामले में स्टे ले लिया था. पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि मामले में हाईकोर्ट से फैसला हो गया है. इसके अनुसार इमारत का निर्माण कार्य पुरानी कीमत के बजाय नए सिरे से टेंडर कॉल करना है.

एक सप्ताह में टेंडर कॉल की उम्मीद

मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर नगर निगम की सेक्टर-3 स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग का कामकाज पूरा करने के लिए टेंडर कॉल किया जाएगा. हालांकि यह प्रक्रिया कब तक पूरी हो सकेगी, इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने पर यह टेंडर लटक भी सकता है. ऐसा होने पर नगर निगम को अपनी नई नवनिर्मित बिल्डिंग के लिए अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि नगर निगम की इमारत के निर्माण का काम साल 2020 में जारी किया गया था. लेकिन टेंडर के अलॉटी से विवाद होने पर इसका काम लटक गया था.

कमिश्नर ने काम में देरी पर रद्द किया था टेंडर

दरअसल, नगर निगम की नवनिर्मित इमारत के टेंडर अलॉटी पर इमारत का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा नहीं करने का आरोप था. इस पर पंचकूला निगम कमिश्नर ने फर्म के संचालक को दिया टेंडर रद्द किया था. साथ ही गारंटी रकम और जब्त प्रक्रिया के साथ जुर्माना राशि भी लगाई गई थी. लेकिन अलॉटी द्वारा मामले में हाईकोर्ट से स्टे हासिल कर लिया गया था.

800 लोगों की मीटिंग एक साथ

नगर निगम की नवनिर्मित इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की योजना थी. इसके अलावा एक टाउन हॉल, जिसमें 800 लोगों की मीटिंग एकसाथ होने की व्यवस्था भी थी. इसके अलावा कैंटीन, किचन, बैंक शाखा, रिकॉर्ड रुम, सामुदायिक सुविधा केंद्र की व्यवस्था भी थी.

इन मंजिलों पर होंगी यह ब्रांच

इमारत की दूसरी मंजिल पर इंजीनियरिंग विंग, एसई, एक्सईएन, जेई, आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर, मेडिकल ऑफिसर बैठेंगे. तीसरी मंजिल पर टैक्सेसन विंग, लीगल, आईटी सेल, ऑडिट, अकाउंट ऑफिसर की व्यवस्था होगी. चौथी मंजिल पर हाउस मीटिंग हॉल, लाऊंज, डायनिंग हॉल और आठ कमरे जिसमें बाथरूम अटैच होंगे. इस बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल सात फुट की बनाई जाएगी. हर फ्लोर पर अलग मीटिंग हाल भी होंगे.

ये भी पढ़ें- दो सेक्टरों में पंचकूला नगर निगम का ऑफिस, नई इमारत का काम अधर में, लोग परेशान, कब होगा समाधान?

ये भी पढ़ें- पंचकूला नगर निगम की नई बिल्डिंग के लिए करना होगा इंतजार, टेंडर के अलॉटी को हाईकोर्ट से मिली स्टे

पंचकूला: हरियाणा में 2019 में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद पंचकूला नगर निगम की सभी ब्रांच को एक नई संयुक्त बिल्डिंग में लाने का फैसला किया गया था. क्योंकि नगर निगम की ब्रांच सेक्टर-4 और सेक्टर-14 में स्थित निगम की दो अलग-अलग इमारतों में हैं. अक्टूबर में फिर एक बार विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन पंचकूला नगर निगम को एक ही सेक्टर में अपनी संयुक्त इमारत आज तक नहीं मिल सकी है.

हाईकोर्ट से सुलझा निगम-ठेकेदार का विवाद

पंचकूला नगर निगम की नई इमारत का निर्माण सेक्टर-3 में होना था. लेकिन निर्माणाधीन निगम बिल्डिंग के लिए जारी टेंडर के अलॉटी और अफसरों के बीच विवाद खड़ा हो गया. ऐसे में अलॉटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से मामले में स्टे ले लिया था. पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि मामले में हाईकोर्ट से फैसला हो गया है. इसके अनुसार इमारत का निर्माण कार्य पुरानी कीमत के बजाय नए सिरे से टेंडर कॉल करना है.

एक सप्ताह में टेंडर कॉल की उम्मीद

मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर नगर निगम की सेक्टर-3 स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग का कामकाज पूरा करने के लिए टेंडर कॉल किया जाएगा. हालांकि यह प्रक्रिया कब तक पूरी हो सकेगी, इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने पर यह टेंडर लटक भी सकता है. ऐसा होने पर नगर निगम को अपनी नई नवनिर्मित बिल्डिंग के लिए अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि नगर निगम की इमारत के निर्माण का काम साल 2020 में जारी किया गया था. लेकिन टेंडर के अलॉटी से विवाद होने पर इसका काम लटक गया था.

कमिश्नर ने काम में देरी पर रद्द किया था टेंडर

दरअसल, नगर निगम की नवनिर्मित इमारत के टेंडर अलॉटी पर इमारत का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा नहीं करने का आरोप था. इस पर पंचकूला निगम कमिश्नर ने फर्म के संचालक को दिया टेंडर रद्द किया था. साथ ही गारंटी रकम और जब्त प्रक्रिया के साथ जुर्माना राशि भी लगाई गई थी. लेकिन अलॉटी द्वारा मामले में हाईकोर्ट से स्टे हासिल कर लिया गया था.

800 लोगों की मीटिंग एक साथ

नगर निगम की नवनिर्मित इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की योजना थी. इसके अलावा एक टाउन हॉल, जिसमें 800 लोगों की मीटिंग एकसाथ होने की व्यवस्था भी थी. इसके अलावा कैंटीन, किचन, बैंक शाखा, रिकॉर्ड रुम, सामुदायिक सुविधा केंद्र की व्यवस्था भी थी.

इन मंजिलों पर होंगी यह ब्रांच

इमारत की दूसरी मंजिल पर इंजीनियरिंग विंग, एसई, एक्सईएन, जेई, आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर, मेडिकल ऑफिसर बैठेंगे. तीसरी मंजिल पर टैक्सेसन विंग, लीगल, आईटी सेल, ऑडिट, अकाउंट ऑफिसर की व्यवस्था होगी. चौथी मंजिल पर हाउस मीटिंग हॉल, लाऊंज, डायनिंग हॉल और आठ कमरे जिसमें बाथरूम अटैच होंगे. इस बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल सात फुट की बनाई जाएगी. हर फ्लोर पर अलग मीटिंग हाल भी होंगे.

ये भी पढ़ें- दो सेक्टरों में पंचकूला नगर निगम का ऑफिस, नई इमारत का काम अधर में, लोग परेशान, कब होगा समाधान?

ये भी पढ़ें- पंचकूला नगर निगम की नई बिल्डिंग के लिए करना होगा इंतजार, टेंडर के अलॉटी को हाईकोर्ट से मिली स्टे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.