नूंह: हरियाणा के पंचायत एवं सहकारिता राज्य मंत्री महीपाल ढांडा नूंह पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि नूंह जिले में जो सम्मान समारोह हुआ है. भव्य स्वागत किया गया है. उसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी. बाइक रैली, गाड़ियों की रैली के अलावा ढोल-नगाड़े तथा आतिशबाजी के साथ सरपंचों व पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है. संगठन पूरी तरह से तैयार है.
10 की 10 सीटों पर जीत का दावा: उन्होंने कहा कि बूथ स्तर की बात हो या पन्ना प्रमुख की बात हो, सभी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. तैयारी परफेक्ट है, उन्होंने कहा कि बड़े मार्जिन के साथ हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर को लेकर कहा कि राहुल गांधी को गुरुग्राम से उतरना था. भाजपा के कार्यकर्ता व नेता तथा मतदाता पसीने छुड़ा देंगे.
'बीजेपी को जीताएगी जनता': उन्होंने कहा कि मेवात के लोग लोकसभा में इस बार पार्टी को 70 फीसदी वोट करेंगे. पंचायत मंत्री ने कहा कि जहां तक 400 पार का मामला है, तो इस बार देश की जनता 400 से ज्यादा भाजपा उम्मीदवारों को जिताकर नई संसद में भेजने का काम करेगी. पंचायत मंत्री ने कहा कि हमने पहले ही रोड मैप तैयार कर लिया है. आगामी 2047 तक भारतवर्ष दुनिया का सबसे ताकतवर देश होगा. कुल मिलाकर पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.