ETV Bharat / state

आगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024

फतेहपुर सीकरी में बुधवार शाम 6.30 बजे बुलंद दरवाजा के पास की बस्ती के युवक ताजिये लेकर तेहरा गेट करबला के लिए जा रहे थे. जैसे ही युवक कस्बा के मुख्य बाजार में पहुंचे. उन्होंने रुककर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसका ही किसी ने वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Etv Bharat
आगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में देश विरोधी नारे लगाते युवक. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 9:18 AM IST

आगरा: जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा में बुधवार शाम मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जैसे ही बुधवार देर रात फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सात युवक चिह्नित करके गिरफ्तार कर लिए हैं. अन्य की तलाश जारी है. इस बारे में कस्बा चौकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

फतेहपुर सीकरी में बुधवार शाम 6.30 बजे बुलंद दरवाजा के पास की बस्ती के युवक ताजिये लेकर तेहरा गेट करबला के लिए जा रहे थे. जैसे ही युवक कस्बा के मुख्य बाजार में पहुंचे. उन्होंने रुककर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसका ही किसी ने वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई.

वायरल वीडियो 1.15 मिनट का: फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो 1.15 मिनट का है. जो सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही देर रात तक ट्रैंड कर गया. जिसमें मुहर्रम के जुलूस में शामिल युवक फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. ये सब एक घर के सामने खड़े होकर किया गया. जोर-जोर से नारे लगाते हुए युवक आगे बढ़ गए.

वायरल वीडियो से युवक किए चिह्नित: डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, सोशल मीडिया पर युवकों के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर पहले वायरल वीडियो के आधार पर युवकों को चिह्नित किया गया है.

इस मामले में फतेहपुर सीकरी कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इसके बाद घेराबंदी करके चिह्नित किए गए सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो के आधार पर अन्य युवकों को चिह्नित किया गया है. उनकी भी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, लूट-डकैती के 32 मुकदमे दर्ज थे

आगरा: जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा में बुधवार शाम मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जैसे ही बुधवार देर रात फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सात युवक चिह्नित करके गिरफ्तार कर लिए हैं. अन्य की तलाश जारी है. इस बारे में कस्बा चौकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

फतेहपुर सीकरी में बुधवार शाम 6.30 बजे बुलंद दरवाजा के पास की बस्ती के युवक ताजिये लेकर तेहरा गेट करबला के लिए जा रहे थे. जैसे ही युवक कस्बा के मुख्य बाजार में पहुंचे. उन्होंने रुककर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसका ही किसी ने वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई.

वायरल वीडियो 1.15 मिनट का: फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो 1.15 मिनट का है. जो सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही देर रात तक ट्रैंड कर गया. जिसमें मुहर्रम के जुलूस में शामिल युवक फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. ये सब एक घर के सामने खड़े होकर किया गया. जोर-जोर से नारे लगाते हुए युवक आगे बढ़ गए.

वायरल वीडियो से युवक किए चिह्नित: डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, सोशल मीडिया पर युवकों के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर पहले वायरल वीडियो के आधार पर युवकों को चिह्नित किया गया है.

इस मामले में फतेहपुर सीकरी कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इसके बाद घेराबंदी करके चिह्नित किए गए सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो के आधार पर अन्य युवकों को चिह्नित किया गया है. उनकी भी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, लूट-डकैती के 32 मुकदमे दर्ज थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.