पलामू: जिले के एक युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई. युवक सद्दाम हुसैन मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर का रहने वाला है. सद्दाम हुसैन की मौत 17 जनवरी को हुई थी. वह कंपनी में काम करने के बाद घर लौटा और सो गया. जहां सुबह उसका शव मिला. सद्दाम 23 जुलाई 2024 को मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था.
सद्दाम के दोस्तों ने परिजनों को मौत की सूचना दी. अब सद्दाम की मौत के बाद परिजन शव को पलामू लाने की गुहार लगा रहे हैं. सद्दाम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मची है और परिवार सदमे में है. सद्दाम की पत्नी का कहना है कि वह आखिरी बार अपने शौहर को देखना चाहती है. उसका शव घर लाया जाए.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास सह श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी सद्दाम के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. पूर्व मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों से बात की और हर मामले में पहल करने की बात कही है. पूर्व मंत्री ने बताया कि पूरे मामले को लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है. सद्दाम के शव को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्य भी सद्दाम के घर पहुंच गए. मोहर्रम कमेटी के जीशान खान ने बताया कि सद्दाम काम के लिए सऊदी अरब गया था. शव लाने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया गया है.
ये भी पढ़ें: बम विस्फोट की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: भाई ने चचेरे भाई को काट डाला, जानिए हत्या के पीछे की वजह