ETV Bharat / state

उधार के पैसे नहीं लौटाने पड़े इसके लिए भूत की कहानी बनाकर रची खौफनाक साजिश, हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक फरार - Palamu Police Revealed Murder Case

Saryu Ram murder case in Palamu.पलामू पुलिस ने सरयू राम हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के पीछे चौंकाने वाली वजह निकलकर सामने आई है.

Palamu Police Revealed Murder Case
सरयू राम हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी और जानकारी देते सदर एसडीपीओ. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 10:03 PM IST

पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव के कुएं से शव बरामदगी मामले का पलामू पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि सरयू राम नामक जिस शख्स का कुएं से शव बरामद किया गया था उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्यकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मास्टमाइंड अब तक फरार है. हत्या के पीछे की वजह भी काफी चौंकाने वाली है.

उधार में लिए गए रुपये नहीं लौटाना पड़े इसके लिए रची खौफनाक साजिश

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 10 हजार रुपए उधार और भूत की झूठी कहानी रचकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था.

मुख्य साजिशकर्ता एक महिला निकली

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रयाद ने बताया कि हत्याकांड के पीछे की मुख्य साजिशकर्ता एक महिला है. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव के कुएं से पुलिस ने सरयू राम नामक एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. सरयू राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर बभंडी के रहने वाला था.

सरयू राय ने चुटु उरांव को दिया था 10 हजार रुपये कर्ज

शव बरामद करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. इस दौरान मृतक सरयू राम के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता लमटी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति चुटु उरांव नामक शख्स को 10 हजार रुपए कर्ज दिया था. बाद में चुटु उरांव की मौत हो गई थी.

चुटु की मौत के बाद उसकी पत्नी से पैसे मांगने गया था सरयू

घटना के दिन सरयू राम कर्ज वापस मांगने के लिए चुटु उरांव की पत्नी अमावस्या देवी के घर गया था. बाद में सरयू राम का शव बरामद हुआ. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोप में अमावस्या देवी के पड़ोसी विष्णुदेव और संतोष उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सरयू राम की हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आरोपियों ने बताया है कि कैसे साजिश रची गई और सरयू राम की हत्या की गई.

शराब में नींद की दवा मिला कर पिलाई गई थी, फिर गला दबा कर सरयू को मार डाला

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रयाद ने बताया कि अमावस्या देवी कर्ज वापस नहीं देना चाहती थी. सरयू राम और अमावस्या ओझा-गुणी का काम करते थे. हत्या के एक आरोपी विष्णुदेव उरांव के बेटे की मौत कुछ दिनों पहले हुई थी. अमावस्या ने विष्णुदेव को बताया था कि सरयू राम ने उसके बेटे पर भूत लगाया था. इस कारण उसके बेटे की मौत हुई थी.

तीन आरोपियों ने मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम

इसके बाद दोनों ने मिलकर सरयू राम की हत्या की साजिश रची और इस साजिश में गांव के संतोष उरांव नामक शख्स को शामिल किया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दिन सभी ने मिलकर सरयू राम को शराब में नींद की दवा मिला कर पिलाई थी. बाद में सरयू राम की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी और शव को कुआं में फेंक दिया गया था.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक फरार

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस को सूचना मिली थी की विष्णुदेव और संतोष इलाके में आया है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हत्या की मास्टरमाइंड अमावस्या देवी अब तक फरार है.

ये भी पढ़ें-

सुबह में जिस कुआं से एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, शाम में मिला अज्ञात का शव

पलामू में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

Murder In Palamu: पलामू में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ शव

पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव के कुएं से शव बरामदगी मामले का पलामू पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि सरयू राम नामक जिस शख्स का कुएं से शव बरामद किया गया था उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्यकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मास्टमाइंड अब तक फरार है. हत्या के पीछे की वजह भी काफी चौंकाने वाली है.

उधार में लिए गए रुपये नहीं लौटाना पड़े इसके लिए रची खौफनाक साजिश

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 10 हजार रुपए उधार और भूत की झूठी कहानी रचकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था.

मुख्य साजिशकर्ता एक महिला निकली

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रयाद ने बताया कि हत्याकांड के पीछे की मुख्य साजिशकर्ता एक महिला है. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव के कुएं से पुलिस ने सरयू राम नामक एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. सरयू राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर बभंडी के रहने वाला था.

सरयू राय ने चुटु उरांव को दिया था 10 हजार रुपये कर्ज

शव बरामद करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. इस दौरान मृतक सरयू राम के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता लमटी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति चुटु उरांव नामक शख्स को 10 हजार रुपए कर्ज दिया था. बाद में चुटु उरांव की मौत हो गई थी.

चुटु की मौत के बाद उसकी पत्नी से पैसे मांगने गया था सरयू

घटना के दिन सरयू राम कर्ज वापस मांगने के लिए चुटु उरांव की पत्नी अमावस्या देवी के घर गया था. बाद में सरयू राम का शव बरामद हुआ. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोप में अमावस्या देवी के पड़ोसी विष्णुदेव और संतोष उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सरयू राम की हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आरोपियों ने बताया है कि कैसे साजिश रची गई और सरयू राम की हत्या की गई.

शराब में नींद की दवा मिला कर पिलाई गई थी, फिर गला दबा कर सरयू को मार डाला

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रयाद ने बताया कि अमावस्या देवी कर्ज वापस नहीं देना चाहती थी. सरयू राम और अमावस्या ओझा-गुणी का काम करते थे. हत्या के एक आरोपी विष्णुदेव उरांव के बेटे की मौत कुछ दिनों पहले हुई थी. अमावस्या ने विष्णुदेव को बताया था कि सरयू राम ने उसके बेटे पर भूत लगाया था. इस कारण उसके बेटे की मौत हुई थी.

तीन आरोपियों ने मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम

इसके बाद दोनों ने मिलकर सरयू राम की हत्या की साजिश रची और इस साजिश में गांव के संतोष उरांव नामक शख्स को शामिल किया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दिन सभी ने मिलकर सरयू राम को शराब में नींद की दवा मिला कर पिलाई थी. बाद में सरयू राम की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी और शव को कुआं में फेंक दिया गया था.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक फरार

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस को सूचना मिली थी की विष्णुदेव और संतोष इलाके में आया है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हत्या की मास्टरमाइंड अमावस्या देवी अब तक फरार है.

ये भी पढ़ें-

सुबह में जिस कुआं से एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, शाम में मिला अज्ञात का शव

पलामू में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

Murder In Palamu: पलामू में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.