ETV Bharat / state

जिम में बॉडी बनाने के बाद दोस्त को दी थी चेतावनी! दोस्तों ने पार्टी करने के बहाने दी खौफनाक मौत - Palamu Police Revealed Murder Case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 3:43 PM IST

Two murder accused arrested in Palamu.पलामू पुलिस ने सागर डोम नामक युवक की हत्या का उद्भेदन कर दिया है. हत्या करने वाले सागर के ही दोस्त निकले. पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है.

Palamu Police Revealed Murder Case
पलामू पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामूः मेदिनीनगर में 30 जून को हुई सागर डोम हत्याकांड का पलामू पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी सागर डोम के करीबी मित्र थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू , पत्थर समेत कई सामान जब्त किया है.

30 जून को हुई थी सागर डोम की हत्या

दरअसल मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के नावहाता में 30 जून को सागर डोम नामक युवक की चाकू से गोद कर और पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी नगर निवासी राजकुमार उर्फ गोलू कुमार और उसके में मेमरे भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. नीरज मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाहाता के इलाके का रहने वाला है.

सागर ने गोलू को कुछ दिनों पहले दी थी चेतावनी

सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पहले सागर डोम ने राजकुमार उर्फ गोलू से कहा था कि उसने जिम में बॉडी बनाई है. अब उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस दौरान सागर ने गोलू को चेतावनी भी दी थी. चेतावनी के बाद से गोलू ने इसे अपने इगो पर ले लिया था.

एक साथ शराब पीने के दौरान पुरानी बात में बढ़ा विवाद

30 जून को गोलू और सागर नावाहाता में एक साथ शराब पीने के लिए बैठे थे. शराब पीने के दौरान सागर को प्याज खाने को इच्छा हुई थी. सागर से नीरज से फोन कर प्याज मंगवाया. नीरज के आने के बाद गोलू ने सागर के कंधे पर हाथ रखा और पूछा कि उस दिन क्या चेतावनी दिए थे. इसी क्रम में बात बढ़ गई. बाद में गोलू और नीरज ने सागर की चाकू से गोदकर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी.

जब तक सागर मरा नहीं, तब तक उसे पत्थर से कूचा गया

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दौरान सागर और गोलू दोनों के पास चाकू था. सागर ने चाकू उठाने की कोशिश की थी. इसी दौरान गोलू ने सागर पर चाकू से वार कर दिया. बाद में नीरज ने पत्थर से तब तक कूचा, जब तक सागर की मौत न हो जाए. घटना के बाद एसआईटी में टाउन इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर सोनू चौधरी, अनंत कुमार सिंह, गुलशन बिरुआ शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu

सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के बच्चे को तलवार से काटा, महिला की मौत - Murder in Palamu

पलामू में कुएं से मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

पलामूः मेदिनीनगर में 30 जून को हुई सागर डोम हत्याकांड का पलामू पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी सागर डोम के करीबी मित्र थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू , पत्थर समेत कई सामान जब्त किया है.

30 जून को हुई थी सागर डोम की हत्या

दरअसल मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के नावहाता में 30 जून को सागर डोम नामक युवक की चाकू से गोद कर और पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी नगर निवासी राजकुमार उर्फ गोलू कुमार और उसके में मेमरे भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. नीरज मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाहाता के इलाके का रहने वाला है.

सागर ने गोलू को कुछ दिनों पहले दी थी चेतावनी

सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पहले सागर डोम ने राजकुमार उर्फ गोलू से कहा था कि उसने जिम में बॉडी बनाई है. अब उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस दौरान सागर ने गोलू को चेतावनी भी दी थी. चेतावनी के बाद से गोलू ने इसे अपने इगो पर ले लिया था.

एक साथ शराब पीने के दौरान पुरानी बात में बढ़ा विवाद

30 जून को गोलू और सागर नावाहाता में एक साथ शराब पीने के लिए बैठे थे. शराब पीने के दौरान सागर को प्याज खाने को इच्छा हुई थी. सागर से नीरज से फोन कर प्याज मंगवाया. नीरज के आने के बाद गोलू ने सागर के कंधे पर हाथ रखा और पूछा कि उस दिन क्या चेतावनी दिए थे. इसी क्रम में बात बढ़ गई. बाद में गोलू और नीरज ने सागर की चाकू से गोदकर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी.

जब तक सागर मरा नहीं, तब तक उसे पत्थर से कूचा गया

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दौरान सागर और गोलू दोनों के पास चाकू था. सागर ने चाकू उठाने की कोशिश की थी. इसी दौरान गोलू ने सागर पर चाकू से वार कर दिया. बाद में नीरज ने पत्थर से तब तक कूचा, जब तक सागर की मौत न हो जाए. घटना के बाद एसआईटी में टाउन इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर सोनू चौधरी, अनंत कुमार सिंह, गुलशन बिरुआ शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu

सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के बच्चे को तलवार से काटा, महिला की मौत - Murder in Palamu

पलामू में कुएं से मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jul 3, 2024, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.