पलामूः कंबोडिया में आयोजित पारा थ्रो बॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले राजेश कुमार मेहता को पलामू पुलिस ने सम्मानित किया है. राजेश कुमार मेहता पलामू के पाटन के कांके के रहने वाले हैं. कंबोडिया मैगजीन टूर्नामेंट में राजेश कुमार मेहता भारतीय थ्रो बॉल टीम के उप कप्तान थे.
राजेश कुमार दिव्यांग हैं और उनका एक पर नहीं है. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजेश कुमार मेहता को 85 हजार रुपए की जरूरत थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने राजेश कुमार मेहता की सहायता की थी. वहीं एबीसीआईएल से भी मदद दिलवाने में भूमिका निभाई थी. गोल्ड मेडल जीतने के बाद पलामू पुलिस ने राजेश कुमार मेहता को सम्मानित किया है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि राजेश कुमार मेहता एक मिसाल हैं. उन्होंने काफी संघर्षों के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. यह गौरवपूर्ण है कि उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. राजेश कुमार मेहता 8 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे का शिकार हुए थे और उनके एक पैर कट गए थे. स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें खेल की इच्छा हुई थी लेकिन कोच ने उनके प्रति हीन भावना दिखाई थी. बाद में राजेश कुमार मेहता ने अपने हौसले को बढ़ाया एवं राष्ट्रीय पारा थ्रो बॉल टीम का हिस्सा बने. राजेश कुमार मेहता बताते हैं कि उनकी इच्छा है कि सरकार उनके लिए कोई पहल करे ताकि वह अपने खेल को आगे बढ़ा सके. उनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही कमजोर है.
ये भी पढ़ेंः