ETV Bharat / state

इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर खास निगरानी, आईजी ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS

Palamu IG review meeting. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू से सटे इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर खास निगरानी की जाएगी. आईजी ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए हैं.

Palamu IG review meeting
Palamu IG review meeting
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 7:32 AM IST

आईजी ने की समीक्षा बैठक

पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर तैनात जवान बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस होंगे. दरअसल, पलामू जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

इस समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, एसपी रीष्मा रमेशन समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिये. बैठक में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इस दौरान वारंट के निष्पादन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. वैसे लोग जो दागी हैं और उनके पास हथियार का लाइसेंस है, उनकी भी पहचान करने को कहा गया है.

लोकसभा चुनाव रूट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने और इलाके में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बल और बाहरी बल पलामू पहुंचने वाले हैं. जवानों के रहने की व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. इलाके में खुफिया जानकारी मजबूत करने को कहा गया है.

"लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी है, वैसे लोग जो आपराधिक तत्व हैं और गड़बड़ी फैला सकते हैं, उन्हें जिलाबदर किया जायेगा. गंभीर अपराध के मामलों में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है. दोषियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई भी करने को कहा गया है." - नरेंद्र कुमार सिंह, आईजी, पलामू

यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सली इलाके में मतदान केंद्रों का लिया जायजा, कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, 44 अपराधियों की फेहरिस्त तैयार, दो अपराधी जिला बदर, कई पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, रोड सेनेटाइज करने के दौरान मिला विस्फोटक

आईजी ने की समीक्षा बैठक

पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर तैनात जवान बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस होंगे. दरअसल, पलामू जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

इस समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, एसपी रीष्मा रमेशन समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिये. बैठक में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इस दौरान वारंट के निष्पादन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. वैसे लोग जो दागी हैं और उनके पास हथियार का लाइसेंस है, उनकी भी पहचान करने को कहा गया है.

लोकसभा चुनाव रूट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने और इलाके में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बल और बाहरी बल पलामू पहुंचने वाले हैं. जवानों के रहने की व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. इलाके में खुफिया जानकारी मजबूत करने को कहा गया है.

"लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी है, वैसे लोग जो आपराधिक तत्व हैं और गड़बड़ी फैला सकते हैं, उन्हें जिलाबदर किया जायेगा. गंभीर अपराध के मामलों में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है. दोषियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई भी करने को कहा गया है." - नरेंद्र कुमार सिंह, आईजी, पलामू

यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सली इलाके में मतदान केंद्रों का लिया जायजा, कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, 44 अपराधियों की फेहरिस्त तैयार, दो अपराधी जिला बदर, कई पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, रोड सेनेटाइज करने के दौरान मिला विस्फोटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.