पलामूः होली के दिन अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी की रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई. वो 28 मार्च से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था, तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
दरअसल 26 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड में मनोज चौधरी नामक नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मनोज चौधरी अपने गोतिया परिवार के साथ होली के दिन बैठकर शराब पी रहा था. इसी क्रम में अपने चचेरे भाई अजय चौधरी के साथ उसकी बहस हुई थी. इसी बहस के दौरान आरोप है कि अजय चौधरी ने मनोज चौधरी को गोलियों से भून दिया था. मनोज चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी.
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी अजय चौधरी को 28 मार्च को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद अजय चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पलामू सेंटर जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि अजय कुमार चौधरी की तबीयत खराब हो गई थी और उसे सांस लेने में दिक्कत थी. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. जेलर ने बताया कि अजय चौधरी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में इलाज के क्रम में अजय चौधरी की मौत हुई है पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उधर अजय चौधरी की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर उसे लिया था. इसी दौरान हुई पिटाई की वजह से अजय चौधरी की हालत बिगड़ी और मौत हुई. ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं.
ये भी पढ़ेंः
पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, टीएसपीसी का था टॉप कमांडर
बीटेक के छात्र की मौत के बाद रिम्स में हंगामा, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर मारपीट का लगाया आरोप