धौलपुर: सैपऊ कस्बा निवासी एक महिला को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आया. व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से महिला से 10 लाख की डिमांड की गई. कॉलर ने महिला से कहा कि उसका बेटा छेड़छाड़ के मामले में थाने में बंद है. उसे बचाना चाहती हो, तो तुरंत 30 हजार रुपए इस नंबर पर डाल दो. कॉलर ने मामले को रफा-दफा करने के लिए कुल 10 लाख रुपए की मांग की. महिला ने कॉल के बारे में पति को बताया. पति ने तुरंत थाने का रुख किया. जब थाने में पति ने उसके बेटे को बंद करने को लेकर पूछताछ की, तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए.
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि थाने पर इस तरह का कोई मामला नहीं है और न ही किसी को बंद किया है. पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच की, तो यह नंबर पाकिस्तान का निकला. घटना को लेकर युवक पीयूष परमार के पिता रिंकू परमार ने शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, मामला सैपऊ कस्बे की शिवनगर कॉलोनी का है. यहां रहने वाली सीमा पत्नी रिंकू के पास दोपहर 2:45 पर फोन आया कि उसके बेटे को छेड़छाड़ के मामले में पुलिस थाने में पकड़ रखा है. मामले को रफा-दफा करने के लिए कॉलर की ओर से 10 लाख रुपए की मांग की गई.
अचानक बेटे को लेकर इस तरह की शिकायत सामने आते ही महिला डर गई और उसने अपने पति को इस बारे में सूचना दी. पति ने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर बेटे को पकड़ने की वजह पूछी, तो पुलिसकर्मी चकरा गए. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है और न ही वे किसी को थाने लेकर आए हैं. बेटे के संबंध में पूछा तो रिंकू ने बताया कि वह पड़ोस में ही स्कूल में पढ़ता है. वह सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था. इतना सुनते ही पुलिस ने बेटे को स्कूल जाकर देखने की हिदायत दी.
स्कूल में पढ़ता हुआ मिला बेटा: प्लस 92 नंबर से पीयूष परमार के छेड़छाड़ के मामले में पुलिस थाने में बंद होने का कॉल आया था, वह थाने के पास ही स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता हुआ मिला. पुलिस के कहने पर युवक के पिता ने स्कूल जाकर स्टाफ और बेटे से बात की, तो कोई भी मामला नहीं निकला. छात्र पीयूष परमार के पिता रिंकू के द्वारा प्लस 92 पाकिस्तानी नंबर से आए फ्रॉड कॉल के बारे में थाना प्रभारी गंभीर सिंह को शिकायत दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पाकिस्तानी नंबर से आ रही कॉल्स को बिल्कुल नहीं उठाएं और उनके द्वारा किए जा रहे फ्रॉड में ना फंसे.
पढ़ें: खौफ में परिजन: खतरे में बच्चों की जिंदगी, जेके लोन अस्पताल से आया धमकी भरा कॉल और फिर...
पुलिस का फोटो देख डर गए परिजन: महिला को जिस पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया, उस नंबर की कॉलर आईडी में वर्दीधारी किसी पुलिस अफसर का फोटो लगा हुआ है. पुलिस अफसर का फोटो लगा देखकर महिला और उसका पति डर गए. लेकिन जैसे ही पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई, तो पुलिस ने थाने से कोई कॉल नहीं किए जाने की जानकारी दी.
पुलिस की अपील, रहें सावधान: थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. नाना प्रकार की ठगी के तरीके ठग अपना रहे हैं. ऐसे में लोगों को सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत है. किसी भी प्रकार का फ्रॉड कॉल आता है, तो घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराएं.