कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र के गांव में दर्जनों घरों में हाई वोल्टेज करंट उतर आया. करंट से घरों में लगे बिजली के उपकरण फुंक गए. इसी दौरान करंट से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है.
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला कसया क्षेत्र के रतनपट्टी मुड़ेरा का हैं. जहां रविवार शाम को अचानक पूरे गांव में लगे घरों में बिजली उपकरण जलने लगे. गांव के ही 40 वर्षीय संतोष के आरओ प्लांट लगा है. हाई वोल्टेज के कारण वह घर की एनसीबी बंद करने गया, तभी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग से बार-बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा था, जिसके चलते सैकड़ों घरों में बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए. इसके चलते एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों की मांग हैं कि लापरवाही करने वाले बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए, जिससे आगे इस तरह की घटना दोबारा ना हो. इसके साथ ही घरों में जले बिजली उपकरणों की हुई क्षतिपूर्ति ग्रामीणों को दी जाए.
ग्रामीणों ने बताया कि विनोद मनोज सिंह, संजय सिंह, अरुण सिंह, रामकिशन सिंह, त्रिलोकी, सुदर्शन, गणेश सिंह, राजेश सिंह, विवेक सिंह, पतिराज शर्मा,सकीना, अभिमन्यु, ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, अशोक सिंह,प्रभु सिंह, उदय मानसिंह सहित दो दर्जन से अधिक घरों में बिजली उपकरण जल के खाक हो गए हैं. वहीं, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि करंट से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. एहतियात के तौर पर एक घंटे के लिए आपूर्ति बाधित की गई थी.